राजस्थान की राजधानी जयपुर में दलित समुदाय के एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति पर लगा है। वहीं घटना के विरोध में भाजपा प्रत्याशी आचार्य बालमुकुंद ने वाल्मीकि समुदाय के लोगों के साथ हाथों में झाड़ू ले कर प्रदर्शन किया है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर के जाँच कर रही है। घटना सोमवार (20 नवम्बर, 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना जयपुर के शास्त्री नगर थानाक्षेत्र की है। यहाँ के किशनपोल इलाके के वार्ड नंबर 55 में वाल्मीकि समुदाय के एक सफाईकर्मी के साथ एक मुस्लिम युवक ने मारपीट की। इस हमले में पीड़ित सफाईकर्मी बुरी तरफ से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वो शिकायत करने थाने पहुँचे लेकिन पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की। घटना के चलते अन्य सफाईकर्मियों में आक्रोश फ़ैल गया।
हवामहल से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी आचार्य बालमुकुंद को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वो भी अपने साथियों के साथ थाने पहुँचे। उन्होंने पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ धरना दिया। इस दौरान जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगे। जिसके बाद दबाव में आकर पुलिस ने आखिरकार मारपीट करने वाले युवकों पर FIR दर्ज की।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दे कर शांत करवाया।
सर उक्त मामले में प्रकरण दर्ज़ कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
— Jaipur Police (@jaipur_police) November 21, 2023
प्रदर्शन के दौरान अन्य सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ मुस्लिम समुदाय के लोग आए दिन मारपीट करते हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन पर अपनी शिकायतों को अनदेखा करने का भी आरोप लगया। धरने के दौरान आचार्य बालमुकुंद ने आरोप लगाया कि सिर्फ एक ही क्षेत्र में नहीं बल्कि कई इलाकों में वर्ग विशेष के लोगों ने आतंक मचा रखा है। उन्होंने गहलोत सरकार के शासन को ‘मुगलकाल’ का नाम दिया। आचार्य बालमुकुंद का यह भी दावा है कि कॉन्ग्रेस शासन की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति से परेशान हो कर उनके हजारों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।