Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजकरौली में क्या हुआ था? जानिए उस माँ से जिसकी बेटी को आग की...

करौली में क्या हुआ था? जानिए उस माँ से जिसकी बेटी को आग की लपटों के बीच से निकाल लाए नेत्रेश शर्मा: कहा- हर जगह से लपटें उठ रही थी, हमारा दम घुट रहा था

"उन्होंने मेरी बेटी को आग वाले स्थान से लगभग 20 मीटर दूर ले जाकर उतारा। यह देखकर मेरी आँखों में आँसू आ गए।"

राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल 2022 को मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदुओं के जुलूस पर हमले के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल आग की लपटों के बीच एक बच्ची को अपने सीने से लगाए दौड़ लगा रहे थे। उनके पीछे-पीछे एक महिला भी जान बचाते हुए भागती नजर आई थी। तस्वीर में दिखने वाले कॉन्स्टेबल का नाम नेत्रेश शर्मा (Netresh Sharma) है। हिंसा के बीच उन्होंने चार लोगों की जान बचाई थी। अब उस बच्ची की माँ भी सामने आई है, जो वायरल तस्वीर में नेत्रेश शर्मा की गोदी में दिख रही है।

इस बच्ची की माँ विनिता ने न्यूज18 को बताया, “वह अपनी बेटी पीहू, देवरानी वैशाली और उसकी भाभी बबीता के साथ बाजार में शॉपिंग करने गई थी। एकाएक सभी दुकानें बंद हो गई। थोड़ी देर बाद माहौल बिगड़ता देखकर वे पास के एक घर के अंदर जा रहे लोगों के साथ उस घर में चले गए। कुछ देर बाद ही दुकानों के शटर पर पत्थर फेंकने की आवाज आने लग गई। करीब 15 मिनट बाद आग की लपटें, चारों तरफ धुएँ के गुब्बार उठने लगे, जिससे घर के अंदर हमारा दम घुटने लगा। मैं भी अन्य लोगों की तरह घर की छत पर जाना चाहती थी, लेकिन अपनी सो रही बेटी को जगाना नहीं चाहती थी। मैं अपनी बेटी के बारे में सोच सोचकर बहुत डरी हुई थी। मैंने रोते हुए अपने पति हरिओम को फोन किया तो वे भी चिंता में पड़ गए और कहा कि मैं जल्द वहाँ आ रहा हूँ। लेकिन मैं पति की जान खतरे में नहीं डालना चाहती थी। इसलिए मैंने उन्हें अपनी लोकेशन नहीं भेजी। इसी दौरान माइक से आवाज आई कि कोई भी घरों में हो तो बाहर आ जाएँ।”

बच्ची की माँ ने बताया, “यह अनाउसमेंट पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया कर रहे थे। कुछ पुलिसकर्मी घरों में फँसे लोगों को निकाल रहे थे तो कुछ पुलिसकर्मी आग बुझा रहे थे। सभी जगह आग की लपटें उठ रही थी। तभी पुलिस अधीक्षक ने दो कॉन्स्टेबल को हमें वहाँ से निकालने के निर्देश दिए। एक कॉन्स्टेबल ने मेरी देवरानी और उसकी भाभी को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं दूसरे कॉन्स्टेबल ने मेरी बेटी को सीने से लगाकर मुझे पीछे आने की कहकर हिंसा वाली जगह से निकालकर लाया। उन्होंने मेरी बेटी को आग वाले स्थान से लगभग 20 मीटर दूर ले जाकर उतारा। यह देखकर मेरी आँखों में आँसू आ गए।” विनिता ने कहा कि जब तक पुलिस में ऐसे अधिकारी और जाबांज सिपाही हैं तब तक हम सुरक्षित हैं।

इससे पहले नेत्रेश शर्मा ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया था कि 2 अप्रैल को वह इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ था। दो दुकानें जिसमें आग लगी हुई थी, उसी के बीच मौजूद एक घर से कुछ महिलाओं की चिल्लाने की आवाज आई। मैं उस ओर भागा तो वहाँ मैंने देखा कि एक महिला के पास मासूम बच्चा है, जिसे उन्होंने सीने से लगा रखा था और सुरक्षित जगह पर जाना चाहती थीं। शर्मा ने आगे बताया कि उसके बाद वे उन्होंने महिला की गोद से बच्ची को लिया और फिर उसे सीने से लगाकर तेजी से बाहर निकल गए। इस दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद अन्य महिलाओं को भी अपने पीछे चलने के लिए कहा और फिर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुँचाया।

गौरतलब है कि करौली में हिंदू नव वर्ष के जुलूस पर 2 अप्रैल 2022 (शनिवार) को हमला हुआ था। इसके बाद दुकानों में आगजनी की गई। इस पूरे घटनाक्रम में पुष्पेंद्र नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसके शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे। उपद्रवियों को काबू करते हुए पुलिस के 4 जवान भी घायल हुए थे। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी ने बताया रिजर्वेशन खत्म करने का प्लान, मायावती-चिराग पासवान ने घेरा: कहा- आरक्षण विरोधी है कॉन्ग्रेस, इनके नाटक से सतर्क रहें

आरक्षण खत्म करने की वकालत को लेकर कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी घिर गए हैं। इस बयान पर चिराग पासवान और बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है।

फेसबुक चाहता है वामपंथियों का टूल बना रहे विकिपीडिया, भारत विरोधी प्रचार में आता रहे काम: हमने बनाया 186 पन्नों का डोजियर, उन्होंने रिपोर्ट...

सरकार को Wikimedia Foundation पर यह प्रभाव डालना चाहिए कि वे कानूनी रूप से भारत में एक आधिकारिक उपस्थिति स्थापित करे और भारतीय कानूनों के अनुसार वित्तीय जाँच से गुजरें।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -