महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में साम्प्रदायिक हिंसा की खबर है। यहाँ एक मंदिर के आगे मामूली सी बात से शुरू हुए झगड़े ने हिंसा का रूप ले लिया। इस दौरान हिन्दू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए। हिंसा के दौरान पत्थरबाजी हुई और पुलिस तथा कुछ स्थानीय लोगों के वाहनों में आग लगा दी गई। घटना में कुछ पुलिस वालों सहित स्थानीय लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। घटना बुधवार (29 मार्च 2023) की है।
यह मामला संभाजी नगर के किराड़पुर का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29-30 मार्च को संभाजी नगर स्थित भगवान राम के एक मंदिर के आगे 2 युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों ही अलग-अलग समुदाय से हैं। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।
आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ पत्थरबाजी की गई बल्कि बम भी फेंके गए। हालात को संभालने पहुँची पुलिस के वाहनों को भीड़ ने जला दिया और आस-पास खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया। बताया जा रहा है कि विवाद करने वालों में कई लोग ड्रग्स के नशे में थे।
इस घटना के दौरान इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को चिन्हित करके उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सामने आ रहे घटना के कुछ विजुअल में पुलिस को जलाए गए वाहनों को हटाते भी देखा जा सकता है।
सुदर्शन न्यूज के प्रधान सम्पादक सुरेश चव्हाणके ने इस विजुअल को शेयर करते हुए राम मंदिर पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपितों की गिरफ्तारी के बावत सवाल भी किया है।
यह देखिए दंगाई जिहादियों ने जलायी गई निजी एवं सरकारी गाड़ियों को, #छत्रपति_संभाजीनगर पुलिस ही सबूतों को रातों रात क्यों मिटा रही है ? श्री राम मंदिर पर हमला करने वाला कोई पकड़ा क्यों नहीं गया ? #SambhajinagarTempleAttack 2
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 30, 2023
pic.twitter.com/MzCxLcWMti
स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील का दावा है कि मंदिर को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। उन्होंने बताया कि न सिर्फ मंदिर बल्कि उसके सभी पुजारी और भक्त आदि पूरी तरह से सुरक्षित हैं। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अतुल सावे ने भी मंदिर को पूरी तरह से सुरक्षित बताते हुए पुलिस से उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
#BreakingNews | Situation tense in Chhatrapati Sambhajinagar of Maharashtra as two groups clash@vinivdvc shares more details
— News18 (@CNNnews18) March 30, 2023
Join the broadcast with @toyasingh pic.twitter.com/3SEKhTpKw0
फ़िलहाल संभाजी नगर में हालात काबू में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने फुटेज आदि के आधार पर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है। प्रशासन का दावा है कि उपद्रवियों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिलाई जाएगी।