Sunday, March 9, 2025
Homeदेश-समाज'लाउडस्पीकर बजा तो हिंदुओं को गाँव से निकाल देंगे': रामपुर में शिव भजन बजाने...

‘लाउडस्पीकर बजा तो हिंदुओं को गाँव से निकाल देंगे’: रामपुर में शिव भजन बजाने पर मुस्लिम भीड़ ने पुजारी को मंदिर से खींचकर पीटा, ग्राम प्रधान अफसर अली की दिखाई धौंस

पुजारी प्रेम सिंह रोज की तरह मंदिर में आरती के लिए लाउडस्पीकर पर भजन बजा रहे थे। तभी भूरी, तौफीक, इकबाल और बाकी लोग मंदिर में घुस आए। उन्होंने पहले भजन बंद करने को कहा, लेकिन पुजारी ने मना किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी।

रामपुर के टांडा थाना इलाके में सिकंदराबाद गाँव के शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। गाँव के मुस्लिमों ने पुजारी प्रेम सिंह को मंदिर से खींचकर बाहर निकाला और जमकर पीटा। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इनमें भूरी, तौफीक, इकबाल, छिद्दा, इजराइल, शायदा, शकील, मुनसा अली, गुलनाज और अनीस जैसे नाम शामिल हैं।

पुजारी का कहना है कि मुस्लिमों ने ग्राम प्रधान अफसर अली का हवाला देते हुए कहा कि गाँव में उनकी चलती है और लाउडस्पीकर दोबारा बजा तो हिंदुओं को गाँव से निकाल देंगे। उनकी जमीन पर कब्जा करने की भी धमकी दी गई। इस घटना के बाद से गाँव में तनाव है और पुलिस ने वहाँ फोर्स तैनात कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (7 मार्च 2025) शाम को ये हंगामा हुआ। पुजारी प्रेम सिंह रोज की तरह मंदिर में आरती के लिए लाउडस्पीकर पर भजन बजा रहे थे। तभी भूरी, तौफीक, इकबाल और बाकी लोग मंदिर में घुस आए। उन्होंने पहले भजन बंद करने को कहा, लेकिन पुजारी ने मना किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर इजराइल, शायदा और शकील ने उन्हें मंदिर से बाहर खींच लिया। बाहर छिद्दा, मुनसा अली और अनीस ने मिलकर उनकी पिटाई की। गुलनाज और दूसरी महिलाएँ भी भीड़ में थीं और चिल्लाकर धमकी दे रही थीं। गाँव वालों के आने पर ये लोग भागे, लेकिन जाते-जाते कह गए कि अगली बार भजन बजा तो जान ले लेंगे।

पुजारी का कहना है कि गाँव में मुस्लिम आबादी ज्यादा है और हिंदुओं की संख्या कम होने की वजह से वो लोग डरे हुए हैं। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान अफसर अली भी आरोपितों के साथ है, जिससे उनकी हिम्मत बढ़ी हुई है। रात में ग्रामीण पुजारी को लेकर थाने पहुँचे और तहरीर दी। पुलिस ने भूरी, तौफीक, इकबाल, छिद्दा, इजराइल, शायदा, शकील, मुनसा अली, गुलनाज, अनीस समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बाकी आरोपितों की तलाश चल रही है। गाँव में हालात काबू में रखने के लिए पुलिस तैनात है। हालाँकि, पुलिस का ये भी कहना है कि मामला इतना बड़ा नहीं था।

प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि एक महिला ने पुजारी से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा था, क्योंकि रमजान में नमाज की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी। इसी बात पर कहासुनी हुई, लेकिन मारपीट जैसी बड़ी बात नहीं हुई। फिर भी पुजारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। सभी आरोपितों को शांतिभंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जमानत मिल गई।

सीओ कीर्तिनिधि आनंद ने कहा कि गाँव में शांति के लिए पीस कमेटी की बैठक भी हुई है। फिलहाल गाँव में तनाव बना हुआ है। मुस्लिम आबादी के दबदबे और ग्राम प्रधान के समर्थन की बात से हिंदू डरे हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कप्तान रोहित शर्मा, पर मीडिया से बात करने आए शुभमन गिल… क्या चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ‘हिटमैन’ के करियर का होगा आखिरी वनडे? जानिए...

रोहित शर्मा भारत ही नहीं, सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 3 दोहरे शतक दर्ज हैं।

‘लाल पानी’ पिलाकर बनाया ईसाई, दिन बदलने का दिया था झाँसा, 4 साल बाद भी झोपड़े में कट रहे दिन… मीना ने की घर...

बाँसवाड़ा में ईसाई बने लोगों ने बताया कि कैसे उन्हें झाँसा देकर हिंदू धर्म छुड़वाया गया था। उन्होंने कहा कि इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।
- विज्ञापन -