Wednesday, April 23, 2025
Homeदेश-समाज'राम दरबार की मूर्तियों पर फेंकी दारू और हड्डियाँ, नंगी तलवारों के सामने पुलिस...

‘राम दरबार की मूर्तियों पर फेंकी दारू और हड्डियाँ, नंगी तलवारों के सामने पुलिस भी थी लाचार’: जहाँगीरपुर दंगा में घायल हिन्दू ने बताया

उन्होंने ये भी बताया कि दंगाइयों ने कई राउंड फायर किए, वहाँ तैनात पुलिसवालों को भी गोली और चाकू लगा है। बेनीवाल के मुताबिक, ये पहले से रची गई साजिश है।

दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंदुओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने जमकर हिंसा की। इसके एक पीड़ित राकेश बेनीवाल से ऑपइंडिया ने बात की। उन्होंने बताया कि कम से कम 500 दंगाइयों की भीड़ ने हाथों में नंगी तलवारें लेकर शोभा यात्रा पर हमला कर दिया। वो ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगा रहे थे।

पीड़ित राकेश बेनीवाल ने बताया, “हमने पुलिस को बताया था कि ये संवेदनशील इलाका है और पुलिस ने यहाँ पर काफी फोर्स भी लगाई थी। लेकिन, दंगाई इतने अधिक थे कि पुलिस भी उनके सामने लाचार हो गई। दंगाई वहाँ गली-मोहल्ले और मस्जिद की छतों पर भरे हुए थे। उनके पास में खाली बोतलें, भरी बोतलें और पत्थर थे। शाम के करीब 6 बजे थे। शोभा यात्रा मस्जिद के सामने से निकल रही थी। श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे थे। अचानक से भगदड़ मची और फिर पत्थरबाजी होने लगी। ईदगाह की तरफ से दंगाई आए, जो अल्लाहु अकबर के नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल साधु-संत, बच्चों पर पथराव किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद से प्रशासन मुस्तैद है और हम लोग केवल पुलिस के कारण बचे हैं।”

उन्होंने ये भी बताया कि दंगाइयों ने कई राउंड फायर किए, वहाँ तैनात पुलिसवालों को भी गोली और चाकू लगा है। बेनीवाल के मुताबिक, ये पहले से रची गई साजिश है। क्योंकि पहले भी हमारी शोभा यात्रा होती थी और वो लोग कहते थे कि साउंड कम कर लो और हम धीमा करके निकल जाते थे। मस्जिद की छतों और उससे लगे घरों पर काफी लोग जमा थे। वहाँ पुरुषों के साथ ही औरतों और बच्चों सभी के हाथ में पत्थर थे। कम से कम 400-500 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। ऐसा लग रहा था कि उसे नुकीला बनाकर लाया गया हो।

राकेश बेनीवाल ने बताया कि लोगों का कहना था कि इसमें अंसार का हाथ है। उन्होंने कहा, “मुझ पर पीछे से चाकू से हमला हुआ। राम दरबार पर भरी हुई दारू की बोतलें और हड्डियाँ फेंकी। वो करीब 40 फुट के ऊपर से पथराव कर रहे थे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सिंधु जल समझौता निलंबित, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अधिकारियों को देश-निकाला, अटारी सीमा बंद: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत

भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबावों की परवाह किए बिना इतिहास में हुए भूलों को सुधारने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिंधु जल समझौता निलंबित।

‘ये PM को सन्देश – मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे’: रॉबर्ट वाड्रा ने 28 शवों के ऊपर सेंकी ‘हिंदुत्व’ से घृणा की रोटी, पहलगाम...

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि आईडी देखना और उसके बाद लोगों को मार देना असल में प्रधानमंत्री को एक संदेश है कि मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे हैं।
- विज्ञापन -