Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज‘₹डी की बेटी को घर से उठा लेंगे’, ‘कभी हमारा ले लो’: तनवीर हुसैन,...

‘₹डी की बेटी को घर से उठा लेंगे’, ‘कभी हमारा ले लो’: तनवीर हुसैन, अरशद खान

दिल्ली हिंदू विरोधी दंगों में चुन-चुनकर उन लोगों को निशाना बनाया गया, जो या तो हिंदू थे या फिर मोदी समर्थक। यह न सिर्फ सड़क पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी दिखा। फेसबुक पर तनवीर और अरशद ने एक महिला को इतना तंग कर डाला कि उन्हें...

नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ विरोध प्रदर्शन करके खुद को बेचारा, बेसहारा, बेबस दिखाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की हकीकत दिल्ली दंगों में साफ दिखी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों पर इन लोगों ने जमकर कहर बरपाया। हर जगह चुन-चुनकर इन्होंने उन लोगों को निशाना बनाया, जो या तो हिंदू थे या फिर मोदी समर्थक। इस बीच न सिर्फ सड़क बल्कि सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेंड जारी रहा। फेसबुक पर एक महिला को विशेष समुदाय के दो युवक तनवीर हुसैन और अरशद खान ने इतना तंग कर डाला कि उन्हें कोलकाता पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी। महिला का नाम रुद्राणी मुखर्जी है।

रुद्राणी के अनुसार, एक फेसबुक पोस्ट पर तनवीर और अरशद नाम के दो मुस्लिम युवक उन्हें किडनैप कर रेप करने की धमकी देने लगे। हालाँकि उन्होंने लंबी बहस के बाद दोनों को ब्लॉक कर दिया। लेकिन बाद में दोनों उन्हें फिर से मैसेंजर पर धमकियाँ देने लगे। जिसके कारण उन्होंने खुद के बचाव के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई और आशा की कि पुलिस उनकी मदद करेगी।

डरे हुए लोगों का स्क्रीनशॉट

रुद्राणी ने तनवीर हुसैन और अरशद से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी अपनी टाइमलाइन पर डाले। इनमें देख सकते हैं कि तनवीर हुसैन नाम का शख्स रुद्राणी से पहले गरीब को खाना ख़िलाने को लेकर सवाल उठाता है, लेकिन जब रुद्राणी उसी की भाषा में उसे जवाब दे देती हैं तो तनवीर उनसे गाली गलौच करने लगता है।

धीरे-धीरे बात बढ़ जाती है और अरशद खान भी महिला यूजर को ब्लॉक किए जाने की धमकी दे देता है। इसके बाद तनवीर, अरशद को साथ देखकर महिला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें घर से उठाने की बात करता है और लगातार उन्हें गाली देता रहता है। दोनों युवकों की अभद्र भाषा महिला द्वारा शेयर किए स्क्रीनशॉट्स में देखी जा सकती है।

बता दें कि रुद्राणी ने कोलकाता पुलिस से मदद माँगने के अलावा एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में सेक्युलरिज्म से बीमार लोगों को चेताया है और संदेश दिया है, “इस तरह भारत का अल्पसंख्यक डर में है। आज ये धमकी मुझे मिली है। कल आपको मिलेगी। कल आपको या आपके घर की किसी महिला को मिलेगी। सतर्क रहिए। सेक्युलरिज्म सिर्फ़ तब तक ठीक है, जब तक ये लोग अपनी लिमिट क्रॉस न करें। मैं निजी तौर पर निशाना बनाई गई और ये दिख रहा है। अगर इसे देखकर भी आपको डर नहीं लग रहा तो पता नहीं क्या देखकर लगेगा।”

दिल्ली में इतने मुस्लिम हैं कि गृहमंत्री का घर घेर सकते हैं, फिर कोई अरेस्ट नहीं होगा: अमानतुल्लाह का जहर

दिल्ली के जमनापार में थी बड़े कत्लेआम की तैयारी, क्या कपिल मिश्रा ने राजधानी को बड़ी हिंसा से बचा लिया?

‘भाईजान’ की लाश को 24 घंटे घर में रखा, मुआवजे की घोषणा होते ही कराया पोस्टमॉर्टम: ग्राउंड रिपोर्ट

‘हमने चूड़ियाँ नहीं पहनी हैं, हमें मालूम है अमन-ओ-अमान कैसे जाएगा’: AIMIM विधायक मो इस्माइल के जहरीले बोल

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsफेसबुक, दिल्ली हिंदू विरोधी दंगा फेसबुक, हिंदू विरोधी फेसबुक, दिल्ली हिंदू विरोधी दंगा, नालों से मिले शव, दिल्ली नाला शव, दिल्ली मदरसा गुलेल, मदरसा गुलेल विडियो, शिव विहार, मुस्तफाबाद, अमर विहार, दिल्ली दंगे चश्मदीद, दिल्ली हिंसा चश्मदीद, दिल्ली हिंसा महिला, दिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -