एंटीलिया बम केस में मुंबई पुलिस अधिकारी व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे का नाम सामने आने के बाद उन्होंने अपने जीवन के खत्म होने की ओर इशारा किया है। अपने व्हॉट्सएप स्टेटस में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए लिखा कि अब समय आ गया है दुनिया को अलविदा कहा जाए।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस संदेश में लिखा है, “3 मार्च 2004। सीआईडी के साथी अधिकारियों ने मुझे झूठे मामले में गिरफ्तार किया। वह गिरफ्तारी आज की तारीख तक भी अनिर्णायक है। मुझे लग रहा है कि इतिहास को फिर से दोहराया जाएगा। मेरे साथी अधिकारी मुझे झूठा फँसाना चाहते हैं। इस बार परिदृश्य में थोड़ा अंतर है। तब शायद मेरे पास 17 साल की आशा, धैर्य, जीवन और सेवा भी थी। अब मेरे पास न तो 17 साल का जीवन होगा और न ही सेवा और न ही जीने के लिए धैर्य। मुझे लगता है कि दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है।”
Time to say goodbye to world: Sachin Vaze puts up cryptic message amid Mansukh Hiren’s death probe. @Saurabhv99 tells us more. #ITVideo #SachinVaze #MansukhHiren #MukeshAmbani pic.twitter.com/wbdszS9sN9
— IndiaToday (@IndiaToday) March 13, 2021
गौरतलब है कि सचिन वाजे के इस स्टेटस की बात सामने आने के बाद इसी बीच उन्होंने ने NIA के दफ्तर पहुँचकर अपना बयान भी दर्ज करवाया है। इससे पहले ठाणे के सत्र कोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत याचिका को खारिज किया गया था।
बता दें कि सचिन वाजे को लेकर केस एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटकों से लदी और उस कार के मालिक मनसुख हिरेन की मृत्यु के ईर्द गिर्द है। बुधवार को उनका नाम इस केस में उछलने के बाद उन्हें मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच से हटाया गया था। पड़ताल में पता चला था कि जून 2020 के बाद से वेज कार के मालिक मनसुख हिरेन के संपर्क में थे।
हिरेन की पत्नी ने इस मामले में सचिन वाजे पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ही उनके पति की उस स्कॉर्पियो कार का प्रयोग कर रहे थे, जो एंटीलिया के बाहर मिली थी। बकौल विमला हिरेन, वाजे ने उनके पति से इस मामले में गिरफ्तार हो जाने को कहा था और जमानत दिलाने का आश्वासन भी दिया था।