उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के अंदर नाबालिग हिन्दू छात्रों को उर्दू भाषा के साथ इस्लामी तालीम देने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत बजरंग दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सहारनपुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की है। आरोपित टीचर का नाम गफ्फार अहमद बताया जा रहा है। आरोप यह भी है कि गफ्फार हिन्दू बच्चियों को हिजाब और बुर्का की खूबियाँ भी गिनाता है। यह शिकायत बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है।
सहरानपुर से बजरंग दल पदाधिकारी हरीश कौशिक ने यह शिकायती पत्र मुख्यमंत्री और अधिकारियों को भेजा है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि सहारनपुर के ब्लॉक सढौली कदीम क्षेत्र में आने वाले फैज़ाबाद इलाके में राजकीय प्राथमिक विद्यालय है। इसी स्कूल में गफ्फार अहमद बतौर टीचर तैनात है। गफ्फार पर आरोप है कि वह स्कूल में पढ़ने वाले हिन्दू बच्चों को जबरन अरबी किताबें पढ़ाता है। इसमें से कुक किताबें इस्लाम की मजहबी तालीम वाली बताई जा रहीं हैं।
हरीश कौशिक ने आरोप लगाया है कि हिन्दू छात्रों को पढ़ाई जा रही इन अरबी भाषा वाली किताबों का उनके कोर्स से कोई वास्ता नहीं है। इन किताबों को टीचर गफ्फार अहमद द्वारा खुद लाने की बात कही गई है। इसी पत्र में गफ्फार द्वारा हिन्दू बच्चियों को हिजाब और बुर्का की तारीफ भी सुनाए जाने का आरोप है। आरोप तो यह भी है कि गफ्फार की मजहबी तालीम का असर कुछ छात्र-छात्राओं के बात-व्यवहार में भी दिखने लगा है। गफ्फार से प्रभावित हो रहे छात्रों में अनुसूचित जाति (SC) की संख्या अधिक बताई गई है।
बजरंग दल पदाधिकारी के इस पत्र में छात्रों को मौखिक तौर पर काफिर, मोमिन और दोजख जैसी बातें बताए जाने का जिक्र है। आरोप है कि यहाँ पढ़ाने वाला टीचर गफ्फार अहमद मूलतः सहारनपुर के ही दारुल उलूम देवबंद से जुड़ा हुआ है जो वहाँ के तौर-तरीके सरकारी स्कूल में भी लागू करना चाहता है। हरीश कौशिक ने गफ्फार के खिलाफ जाँच करवा के कड़ी कार्रवाई की माँग की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए हरीश कौशिक यह भी दावा करते हैं कि इस से पहले भी वो गफ्फार की शिकायत जिले के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
सहारनपुर तहसील बेहट गाँव फैजाबाद में तैनात शिक्षक गफ्फार प्राथमिक विद्यालय में हिन्दू बच्चो को जबरन है उर्दू विभागीय अधिकारीयो को शिकायत के बाद भी नही होती कोई कार्यवाही। @myogiadityanath @EduMinOfIndia @DmSaharanpur @saharanpurpol
— हरीश कौशिक बजरंगदल (@iharishkaushik) March 28, 2024
हरीश कौशिक ने इस बार अपनी शिकायत सहारनपुर के जिलाधिकारी, यहाँ के एसएसपी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। अपनी शिकायती ई-मेल में कौशिक ने उन किताबों के वीडियो और स्क्रीनशॉट भी अटैच किए है जिसके आधार पर उन्होंने गफ्फार पर मजहबी तालीम देने का आरोप लगाया है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी के साथ उन तमाम किताबों के वीडियो और तस्वीरें मौजूद हैं जिसके आधार पर हरीश कौशिक ने शासन और प्रशासन से शिकायत की है।