Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजसैफ अली खान की घायल नौकरानी, 3 कर्मचारी और हमलावर की पहचान: सर्जरी के...

सैफ अली खान की घायल नौकरानी, 3 कर्मचारी और हमलावर की पहचान: सर्जरी के बाद अभिनेता के शरीर से निकाला गया 3 इंच लंबा ऑब्जेक्ट

सोसायटी में सैफ अली खान का अपार्टमेंट 7वें फ्लोर पर है। घटना में किसी अंदरूनी व्यक्ति के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है। हालाँकि, घर में एक Duct है, जो सैफ अली खान के बेडरूम में खुलती है। आशंका है कि इसी Duct से हमलावर घर में घुसा था। यह हमला सैफ अली खान के बेटे जेह उर्फ जहाँगीर के कमरे में हुआ है। घटना के समय घर में करीना कपूर अपने दोनों बेटों के साथ मौजूद थीं।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को बुधवार-गुरुवार (15-16 जनवरी 2025) की रात एक अज्ञात शख्स ने मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसकर चाकू मार दिया। उन्हें 6 घाव लगे हैं, जिनमें से दो गहरे जख्म हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से लगभग 3 इंच का एक ऑब्जेक्ट निकाला गया है। बताया जा रहा है कि यह ऑब्जेक्ट चाकू का टुकड़ा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को बांद्रा स्थित उनके घर से सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। डॉक्टर उत्तमानी ने बताया कि न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर निशा गाँधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन किया। उनकी न्यूरो सर्जरी सफल रही है।

पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम के अनुसार, “अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें अभिनेता घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँची और सबूत इकट्ठा किए। मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावर चोरी की नीयत से अग्नि से बचने वाली सीढ़ियों के जरिए अभिनेता के घर में घुसा और हमले के बाद भाग गया।

पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम का कहना है कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए दस टीमें गठित की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस सैफ अली खान के स्टाफ के पाँच सदस्यों से पूछताछ कर रही है। सैफ जिस हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। इसमें काम करने वाले मजदूरों से भी मुंबई पूछताछ की जा रही है।

मुंबई पुलिस ने सैफ के घर के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं, घुसपैठिए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हमले में सैफ अली खान के साथ उनकी नौकरानी अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा भी घायल हो गई है। पुलिस उनसे भी पुलिस स्टेशन लेकर पूछताछ कर रही है। हमलावर सैफ के घर में घुसने के बाद वहाँ मौजूद नौकरानी लीमा से बहस कर रहा था।

शोर सुनकर सैफ वहाँ आ गए। उन्होंने हमलावर को शांत कराने की कोशिश की तो वह भड़क गया और हाथापाई करते हुए सैफ पर चाकू से कई वार कर दिए। मुंबई पुलिस का कहना है कि रिहायशी सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने किसी को भी सोसाइटी में घुसते नहीं देखा। जबरन घुसने के भी अभी तक सबूत नहीं मिले हैं। कहा जाता रहा है कि हमलावर सोसाइटी में पहले से ही मौजूद था।

सोसायटी में सैफ का अपार्टमेंट 7वें फ्लोर पर है। घटना में किसी अंदरूनी व्यक्ति के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है। हालाँकि, घर में एक Duct है, जो सैफ अली खान के बेडरूम में खुलती है। आशंका है कि इसी Duct से हमलावर घर में घुसा था। यह हमला सैफ अली खान के बेटे जेह उर्फ जहाँगीर के कमरे में हुआ है। घटना के समय घर में करीना कपूर अपने दोनों बेटों के साथ मौजूद थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी भीड़ ने हिन्दू परिवार पर किया हमला, घर के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ा… लाठी-डंडों से की पिटाई: यासीन शेख था सरगना, छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कचरा फेंकने से शुरू हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। यहाँ संजय चौधरी ने सड़क पर कचरा फेंका, तो पड़ोसी राजेश तिवारी ने इसका विरोध किया।

असम सरकार ने गोलपाड़ा में 1000 बीघा+ जमीन पर से हटाया अतिक्रमण, ज्यादातर ‘मुस्लिमों’ का था कब्जा: 4 साल में खाली करवाई 25 हजार...

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार का कहना है कि यह सिर्फ जंगल बचाने का मामला नहीं है, बल्कि यह असम की पहचान और जनसंख्या संतुलन को बचाने की लड़ाई है।
- विज्ञापन -