पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं ने अब सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेता शंकर सरदार के घर पर हमला किया है। इससे पहले टीएमसी नेता अजीत मैती की चप्पलों से पिटाई हुई थी। इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाते हुए शेख शाहजहाँ को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है।
शेख शाहजहाँ को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए: हाई कोर्ट
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शेख शाहजहाँ के मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि क्यों शेख शाहजहाँ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं हो रही है, क्या उस पर कोई रोक है? हाई कोर्ट ने कहा कि शेख शाहजहाँ के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और वो मुख्य आरोपित है। ऐसे में उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने कहा, “एक गलत धारणा बनाई गई है कि शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया गया है जबकि इस तरह की कोई भी रोक नहीं लगाई गई है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
The Calcutta High Court Chief Justice ordered to add Sheikh Shahjahan to the Sandeshkhali case. Public notice shall be given in this case. There is no stay order in Sandeshkhali cases. There is no reason to arrest him.
— ANI (@ANI) February 26, 2024
हाई कोर्ट ने कहा कि शेख शाहजहाँ के खिलाफ 4 साल से मामले शिकायतें आ रही हैं। अब तक 42 चार्जशीट दाखिल हो चुके हैं, इसके बावजूद उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? एक माहौल बनाया गया है कि उसकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने स्टे दिया है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है। ऑन रिकॉर्ड उसकी गिरफ्तारी पर रोक का कोई ऑर्डर नहीं है। सैकड़ों लोग सड़कों पर है, फिर भी कार्रवाई न होना हैरानी भरी बात है। हाई कोर्ट ने अधिकारियों को कार्रवाई न करने के लिए फटकार भी लगाई।
महिलाओं का हल्लाबोल, टीएमसी नेता के घर पर हमला
इस बीच, संदेशखाली के पोलपारा में महिलाओं ने टीएमसी नेता शंकर सरदार के घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने उसके घर पर तोड़फोड़ की, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। शंकर सरकार की पत्नी की शिकायत के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहाँ से हटाया। शंकर सरदार का घर संदेशखाली के पोलपारा गाँव में है। मौके पर पुलिस के साथ ही आरएएफ की भी तैनाती की गई है।
#WATCH | West Bengal | Villagers in Polpara village of Sandeshkhali in North 24 Parganas protest against TMC leader Shankar Sardar; his wife alleges vandalism by the local women. Police officials are present in the area. pic.twitter.com/p5rcVjp2ze
— ANI (@ANI) February 26, 2024
अजीत मैती की जगह हलधर अरी को बनाया स्थानीय संयोजक, प्रदर्शन कारियों ने बोला धावा
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत मैती को पुलिस की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने हलधर अरी को स्थानीय संयोजक नियुक्त किया। इस बात की खबर सामने आते ही प्रदर्शनकारियों के समूह ने उसके घर पर धावा बोल दिया और हलधर के बाहर रखे सामान को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ ही आरएएफ को भी तैनात किया गया है।
अजीत मैती गिरफ्तार, 4 घंटे तक खुद को घर में रखा बंद
बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली गाँव में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार मामले में अब तृणमूल कॉन्ग्रेस नेता अजीत मैती की गिरफ्तारी हुई है। अजीत मैती पर ग्रामीणों की जमीन कब्जाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे शेख शाहजहाँ के करीबी के घर से पकड़ा है। यहाँ उसने खुद को 4 घंटे तक बंद किया हुआ था क्योंकि ग्रामीण उसका पीछा कर रहे थे। मैती को हिरासत में रविवार को ही ले लिया गया था। उस समय पुलिस ने जानकारी दी थी कि उन्होंने ग्रामीणों की जमीन हड़पने की शिकायतों के बाद मैती को हिरासत में लिया। पुलिस ने ये भी कहा था कि वो ग्रामीणों की शिकायतों पर गौर करेंगे और फिर अजीत मैती को गिरफ्तार करने के बारे में फैसला करेंगे।
बता दें कि 8 फरवरी 2024 से संदेशखाली में महिलाओं और प्रदर्शनकारियों द्वारा शेख शाहजहाँ पर यौन उत्पीड़न और जमीनों को हड़पने के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने कहा कि उसे टीएमसी नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ आदिवासी परिवारों से “यौन शोषण और भूमि हड़पने” की 70 शिकायतें मिली हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें अशांत क्षेत्र से लगभग 1,250 शिकायतें मिली हैं, जिनमें 400 भूमि मुद्दों से संबंधित हैं। लेकिन अब तक शेख शाहजहाँ को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।