Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजसतारा में गोरक्षकों पर पशु तस्करों का हमला; हिन्दू संगठन के सदस्य को घोंपी...

सतारा में गोरक्षकों पर पशु तस्करों का हमला; हिन्दू संगठन के सदस्य को घोंपी गई चाकू… फर्जी कागजात से हो रही थी मवेशियों की तस्करी

महाराष्ट्र के सतारा में गोरक्षकों पर पशु तस्करों का चाकुओं से हमला किया गया। वहीं, पुलिस ने 2 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। ये तस्कर फर्जी कागजातों के सहारे पशु तस्करी कर रहे थे और नियमों के विरुद्ध ट्रक में ठूंस कर मवेशियों को लेकर जा रहे थे।

महाराष्ट्र के सतारा जिले में 20 नवंबर 2023 (सोमवार) को वाघेश्वर अडाके नाम के एक 29 वर्षीय गोरक्षक पर गोतस्करों ने हमला कर दिया। हमलावर एक ट्रक में 35-40 भैंसों को वध के लिए ले जा रहे थे। इस हमले में चाकू का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 2 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज की है। ऑपइंडिया की पड़ताल में आरोपितों द्वारा इस्तेमाल ट्रक किसी तौफीक कुरैशी के नाम पर रजिस्टर्ड मिला।

शिकायत के अनुसार, घटना सोमवार (20 नवंबर 2023) सुबह करीब 10:30 बजे की है। तब सतारा जिले के फलटन इलाके में गोरक्षकों को अवैध कटान के लिए पशुओं को ले जा रहे एक वाहन की सूचना मिली। इसी सूचना पर बजरंग दल के सदस्यों ने ट्रक (एमएच 23 डब्ल्यू 2670) को रोका और पाया कि उसमें 35-40 भैंसों को अमानवीय तरीके से ठूंस कर भरा गया था।

अभी हिन्दू संगठन के सदस्य इस घटना के बारे में पूछताछ ही कर रहे थे कि पंढरपुर की ओर से एक सफेद स्विफ्ट कार (एमएच 10 सीए 2876) घटनास्थल पर पहुँची। इस कार में सवार लोगों ने हिन्दू संगठन के सदस्यों को गालियाँ देते हुए उनसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कार सवार लोगों ने पशुओं के काटने का लाइसेंस होने का दावा करते हुए चाकू निकाल ली और हमला बोल दिया।

यह चाकू बाघेश्वर अंकुश आडके की बाँह पर जा लगा। हमले के बाद सभी हमलावर कार से फरार हो गए। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। ऑपइंडिया से बातचीत में स्थानीय हिंदू संगठन के सदस्य अक्षय तवरे ने बताया कि पशुओं को ले जा रहा ट्रक तौफीक इम्तियाज कुरैशी के नाम पर रजिस्टर्ड था।

FIR Copy

जाँच में यह भी निकलकर आया कि तौफीक को मिले लाइसेंस में पशुओं को ले जाने और ले आने के लिए अधिकतम सीमा 10 तय की गई। हालाँकि, ट्रक में इसके 4 गुना अधिक भैंसे भरी हुई थीं। अक्षय ने दावा किया कि आरोपित कुरैशी ने अपने लाइसेंस को 10 साल के लिए वैलिड बताने के लिए फर्जी कागजात दिखाए, जबकि 2016 में बना लाइसेंस भी महज 1 साल के लिए ही वैध था।

पीड़ित अक्षय ने हमें बताया कि गायों के साथ अन्य मवेशियों को बचाने के लिए उस क्षेत्र में गोरक्षकों को आए दिन हिंसा का शिकार होना पड़ता है। 3 माह के अंदर उस इलाके में यह गोरक्षकों पर यह दूसरा हमला है। ऑपइंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक बाघेश्वर अंकुश को चाकू मारने वाले आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जब हमने ट्रक और पशु कटान के लाइसेंस में हुए फर्जीवाड़े पर बात की तो पुलिस अधिकारी ने इसकी जाँच PSI सागर अरगडे द्वारा किए जाने की जानकारी दी। हमने PSI को भी सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। PSI का वर्जन आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा।

इस खबर को सिद्धि सोमानी ने मूलतः अंग्रेजी वेबसाइट पर लिखा है। विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Siddhi Somani
Siddhi Somani
Siddhi Somani is known for her satirical and factual hand in Economic, Social and Political writing. Having completed her post graduation in Journalism, she is pursuing her Masters in Politics. The author meanwhile is also exploring her hand in analytics and statistics. (Twitter- @sidis28)

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -