पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इमारत में लगी आग और जान-माल के नुकसान पर कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है। पूनावाला ने कहा कि उस जगह वैक्सीन का निर्माण नहीं हो रहा था, जहाँ ये आग लगी थी। इससे कोरोना की वैक्सीन के काम पर असर नहीं पड़ा है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि करीब 1,000 करोड़ से रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
The supply of COVID-19 will not be affected due to the fire (at Serum Institute of India facility). No actual vaccine was being made at that facility. The extent of the damage is more than 1,000 crores: Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla https://t.co/dBuaV4KCkc pic.twitter.com/6SxM4oHk21
— ANI (@ANI) January 22, 2021
पूनावाला ने कहा कि यह नया संयत्र था, जहाँ भविष्य के लिए बीसीजी और रोटावायरस वैक्सीन का उत्पादन होना था। वहाँ कोई वास्तविक वैक्सीन अभी बनाई ही नहीं जा रही थी। covishield के उत्पादन और संरक्षण का काम पहले की तरह चल रहा है। पूनावाला ने कहा कि आग से सिर्फ वित्तीय नुकसान हुआ है।
The fire has no impact on the production of Covishield vaccine and no damage has occurred to the existing stock either: Serum Institute of India CEO Adar Poonawalla pic.twitter.com/tbsrba4YO0
— ANI (@ANI) January 22, 2021
पूनावाला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस में यह बात कही। उद्धव ठाकरे से जब अग्निकांड को लेकर पूछा गया तो उन्हें कहा आग लगने की वजह की जाँच की जा रही है। जब तक जाँच रिपोर्ट नहीं आती है, इसके बारे में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सकता है।
An inquiry is being conducted. Unless the investigation report comes in, there can not be any conclusion about it: Maharashtra CM Uddhav Thackeray on Serum Institute of India fire https://t.co/iEleYUrdSR
— ANI (@ANI) January 22, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा, “सौभाग्य से वह स्थान जहाँ टीका का निर्माण और भंडारण किया जाता है, प्रभावित नहीं हुआ। मुझे अदार और प्रबंध निदेशक सायरस द्वारा सूचित किया गया कि आग जहाँ लगी उससे दूरी पर COVID वैक्सीन का निर्माण किया जाता है।”
Thank you Shri Uddhav Ji @CMOMaharashtra and @AUThackeray for visiting @SerumInstIndia and extending your help and support during this terrible crisis. As you have seen, the production of #COVISHIELD is on schedule and remains unaffected by this tragedy. pic.twitter.com/H4GxubS67U
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 22, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने आज (जनवरी 22, 2021) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के निर्माणाधीन भवन का दौरा किया। जहाँ आग लगने से पाँच लोगों की मौत हो गई थी। ठाकरे सीरम संस्थान के उस केन्द्र में भी गए, जहाँ कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड तैयार की जा रही है।
गौरतलब है कि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार (जनवरी 21, 2021) को आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरा मच गई थी। सीरम इंस्टीट्यूट ने दुर्घटना में जान गवाँने वाले मजदूरों के परिजनों को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया था। SII के अध्यक्ष साइरस पूनावाला ने कहा था, “SII में हम सभी के लिए यह एक अत्यंत दुखद दिन है। हमें गहरा दुख हुआ है और दिवंगत परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। हम मानदंडों के अनुसार अनिवार्य राशि के अलावा, प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंस्टीट्यूट में आग लगने से हुए जानमाल के नुकसान पर अपना दुख व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, “सीरम इंस्टीट्यूट में आग की वजह से जानमाल के नुकसान से दुखी हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि हादसे में जो लोग घायल हुए वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ।”