मध्य प्रदेश के रतलाम में गूगल मैप पर एक मंदिर को मस्जिद के रूप में दिखाने के बाद तनाव फैल गया। यह मंदिर अंबे माता का है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने IPC 295A के तहत FIR दर्ज कर शाहरुख, आमीन व एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। घटना 7 जुलाई 2022 (गुरुवार) की है।
Madhya Pradesh | We received a complaint that the name of a temple has been changed on Google Map by a person of another religion. We’ve registered an FIR under section 295A. The accused has been arrested. Further investigation underway: ASP Ratlam, Sunil Patidar (07.07) pic.twitter.com/ZaF8KKfmEL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 8, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला गाँव भदवासा का है जो रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में आता है। यहाँ अंबेमाता मंदिर गाँव वालों और आस-पास के लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। इसी मंदिर को गाँव के ही एक शाहरुख नाम के आरोपित ने कहकशां मस्जिद के रूप एडिट कर दिया। शाहरुख ने इस बदलाव का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। शाहरुख उसी गाँव का रहने वाला है।
इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने शाहरुख से ऐसा करने को ले कर सवाल किया। इस बीच सूचना पर पुलिस भी गाँव में पहुँच गई और शाहरुख को हिरासत में ले लिया। आरोपित शाहरुख की उम्र 27 साल, आमीन की उम्र 29 साल और नाबालिग की उम्र 17 साल है। इस मामले में शिकायत राजेश पाटीदार ने दर्ज करवाई है।
राजेश के मुताबिक, “मुझे इस बदलाव की जानकारी बुधवार (6 जुलाई) को हुई। इसकी पड़ताल करने पर मुझे शाहरुख पठान नाम के लड़के की ID दिखाई दी। शाहरुख ने ये हरकत जान-बूझकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने के लिए की है।” पुलिस ने आमीन को धारा 151 IPC के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। शाहरुख और नाबालिग आरोपित से पूछताछ की जा रही है। शाहरुख का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
रतलाम के SP अभिषेक तिवारी के मुताबिक, “इस मामले में पुलिस ने गूगल को पत्र लिखा है। पत्र में आरोपित द्वारा किए गए बदलाव के प्रमाण माँगे गए हैं। इन सबूतों को अदालत में टेक्निकल साक्ष्यों के तौर पर पेश किया जाएगा।”