Thursday, November 7, 2024
Homeदेश-समाजदोस्ती की 'सौरभ' से, निकला शाहरुख़... अब फंदे से लटकी मिली रेनू कश्यप की...

दोस्ती की ‘सौरभ’ से, निकला शाहरुख़… अब फंदे से लटकी मिली रेनू कश्यप की लाश: कहता था – मुस्लिम बनो वरना बदनाम कर दूँगा

रेनू के फोन न उठाने पर शाहरुख ने उसकी बहन को फोन किया। तब तक उसके आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले 10 दिनों में छेड़खानी, ब्लैकमेलिंग और धमकी से परेशान होकर 4 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली। इनमें से एक मामला ‘लव जिहाद’ से भी जुड़ा हुआ है। बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को हरिबंश मोहाल शनिदेव मंदिर के पास रहने वाली रेनू कश्यप ने फाँसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

रेनू के परिजनों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीए की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही रेनू की दोस्ती ‘सौरभ’ नाम के लड़के से हो गई। कुछ ही दिनों बाद रेनू को पता चल गया कि उसने जिससे दोस्ती की है वह सौरभ नहीं शाहरुख है। जिसके बाद रेनू ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। इससे नाराज शाहरुख ने रेनू को धमकी दी। उसने रेनू पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

परिजनों की शिकायत के अनुसार शाहरुख ने धमकी दी कि यदि रेनू ने उसके साथ निकाह नहीं किया तो वह उसे मोहल्ले से लेकर सोशल मीडिया तक पर बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं पिता और भाई को सारी बात बता देगा। धमकियों से परेशान रेनू ने शाहरुख का फोन उठाना बंद कर दिया। 12 अप्रैल 2023 को शाहरुख रेनू के घर के पास आ धमका। इससे रेनू बुरी तरह डर गई और घर में फाँसी लगाकर जान दे दी।

रेनू के फोन न उठाने पर शाहरुख ने उसकी बहन को फोन किया। तब तक उसके आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी। रेनू की छोटी बहन ने पुलिस के कहने पर उसे नजदीक के पार्क में मिलने के लिए बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद पुलिस वालों ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी है कि फिलहाल आरोपित शाहरुख के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में FIR दर्ज की गई है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह कानपुर के सचेंडी थाना इलाके में शमशाद नाम का शख्स 20 साल की एक लड़की को परेशान करता था। परिजनों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। 31 मार्च 2023 के दिन युवती की सगाई हो गई जिससे शमशाद बौखला गया। रिपोर्टों के मुताबिक 4 अप्रैल की दोपहर को शमशाद अपने दोस्तों के साथ लड़की के घर में दाखिल हो गया और हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि यदि यह शादी हुई तो पूरे परिवार यहाँ तक की लड़का पक्ष को भी नहीं छोड़ेंगे। धमकी से सहमी लड़की ने उसी दिन फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

4 अप्रैल को ही कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हडीया बेहटा गाँव की रहने वाली बीएससी की एक छात्रा ने भी फाँसी लगा ली। उसे पास के ही गाँव का रहने वाला राहुल तंग किया करता था। राहुल ने फेसबुक से लड़की की तस्वीरें डाउनलोड की। उन्हें एडिट कर लड़की को परेशान करने लगा। घर से निकलने पर उसका पीछा किया करता था। अश्लील व भद्दे कमेंट किया करता था। आरोप है कि इससे परेशान लड़की ने अपनी जान दे दी।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल को ही कविता नाम की लड़की ने लड़के के छेड़खानी से तंग आकर फाँसी लगा ली। परिजनों के अनुसार, राज नाम का लड़का उसका पीछा किया करता था। वह कविता पर वीडियो कॉल का दबाव बना रहा था। कविता की सहेली के अनुसार राज ने उसे फोन कर बताया कि कविता की मदद करे वह आत्म हत्या करने जा रही है। जब तक सहेली कविता के घर पहुँचती वह फाँसी लगा चुकी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिंदू महिला को गुलामुद्दीन ने बीवी संग मिल काटकर गाड़ दिया, 8 दिन बाद भी उसके शव का न तो पोस्टमार्टम-न अंतिम संस्कार:...

अनीता चौधरी की हत्या के 8 दिन बाद भी अपनी माँगों को लेकर परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दे रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

मंदिर पर हमले के बाद जस्टिन ट्रूडो की नई चिरकुटई: खालिस्तानियों से सुरक्षा का भरोसा नहीं दे रहा कनाडा, भारतीय दूतावास को रद्द करने...

कनाडा ने भारतीय दूतावास के काउंसिलर कैम्प कार्यक्रमों को सुरक्षा देने से मना कर दिया है। इन कैम्प में जीवन प्रमाण दिए जाते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -