Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजदोस्ती की 'सौरभ' से, निकला शाहरुख़... अब फंदे से लटकी मिली रेनू कश्यप की...

दोस्ती की ‘सौरभ’ से, निकला शाहरुख़… अब फंदे से लटकी मिली रेनू कश्यप की लाश: कहता था – मुस्लिम बनो वरना बदनाम कर दूँगा

रेनू के फोन न उठाने पर शाहरुख ने उसकी बहन को फोन किया। तब तक उसके आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले 10 दिनों में छेड़खानी, ब्लैकमेलिंग और धमकी से परेशान होकर 4 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली। इनमें से एक मामला ‘लव जिहाद’ से भी जुड़ा हुआ है। बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को हरिबंश मोहाल शनिदेव मंदिर के पास रहने वाली रेनू कश्यप ने फाँसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है।

रेनू के परिजनों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीए की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही रेनू की दोस्ती ‘सौरभ’ नाम के लड़के से हो गई। कुछ ही दिनों बाद रेनू को पता चल गया कि उसने जिससे दोस्ती की है वह सौरभ नहीं शाहरुख है। जिसके बाद रेनू ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। इससे नाराज शाहरुख ने रेनू को धमकी दी। उसने रेनू पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

परिजनों की शिकायत के अनुसार शाहरुख ने धमकी दी कि यदि रेनू ने उसके साथ निकाह नहीं किया तो वह उसे मोहल्ले से लेकर सोशल मीडिया तक पर बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं पिता और भाई को सारी बात बता देगा। धमकियों से परेशान रेनू ने शाहरुख का फोन उठाना बंद कर दिया। 12 अप्रैल 2023 को शाहरुख रेनू के घर के पास आ धमका। इससे रेनू बुरी तरह डर गई और घर में फाँसी लगाकर जान दे दी।

रेनू के फोन न उठाने पर शाहरुख ने उसकी बहन को फोन किया। तब तक उसके आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी। रेनू की छोटी बहन ने पुलिस के कहने पर उसे नजदीक के पार्क में मिलने के लिए बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद पुलिस वालों ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विनीत चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी है कि फिलहाल आरोपित शाहरुख के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में FIR दर्ज की गई है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह कानपुर के सचेंडी थाना इलाके में शमशाद नाम का शख्स 20 साल की एक लड़की को परेशान करता था। परिजनों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। 31 मार्च 2023 के दिन युवती की सगाई हो गई जिससे शमशाद बौखला गया। रिपोर्टों के मुताबिक 4 अप्रैल की दोपहर को शमशाद अपने दोस्तों के साथ लड़की के घर में दाखिल हो गया और हत्या की धमकी दी। उसने कहा कि यदि यह शादी हुई तो पूरे परिवार यहाँ तक की लड़का पक्ष को भी नहीं छोड़ेंगे। धमकी से सहमी लड़की ने उसी दिन फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

4 अप्रैल को ही कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हडीया बेहटा गाँव की रहने वाली बीएससी की एक छात्रा ने भी फाँसी लगा ली। उसे पास के ही गाँव का रहने वाला राहुल तंग किया करता था। राहुल ने फेसबुक से लड़की की तस्वीरें डाउनलोड की। उन्हें एडिट कर लड़की को परेशान करने लगा। घर से निकलने पर उसका पीछा किया करता था। अश्लील व भद्दे कमेंट किया करता था। आरोप है कि इससे परेशान लड़की ने अपनी जान दे दी।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल को ही कविता नाम की लड़की ने लड़के के छेड़खानी से तंग आकर फाँसी लगा ली। परिजनों के अनुसार, राज नाम का लड़का उसका पीछा किया करता था। वह कविता पर वीडियो कॉल का दबाव बना रहा था। कविता की सहेली के अनुसार राज ने उसे फोन कर बताया कि कविता की मदद करे वह आत्म हत्या करने जा रही है। जब तक सहेली कविता के घर पहुँचती वह फाँसी लगा चुकी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पैरालंपिक खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया-TOPS को क्यों समर्पित किए सभी 29 मेडल, क्यों PM मोदी का मतलब बताया ‘परम मित्र’: जानिए सब कुछ

पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उनकी राय जानी। खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को परम मित्र बताया है।

सरवर चिश्ती ने ‘वक्फ बिल’ पर मुस्लिमों को भड़काया, कहा- सो क्यों रहे हो मियाँ, सड़कों पर उतरना पड़ेगा: ‘शाकाहारी लंगर’ वाले अजमेर दरगाह...

वीडियो में चिश्ती मौलाना तौकीर रजा और सज्जाद नोमानी जैसे कट्टर इस्लामिक उपदेशकों का समर्थन करता नजर आया, जिन पर भगवा लव ट्रैप साजिश का प्रचार करने का आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -