Sunday, September 1, 2024
Homeदेश-समाजशाइस्ता को उसके ही परिवार वालों ने उतार दिया मौत के घाट, बृजेश से...

शाइस्ता को उसके ही परिवार वालों ने उतार दिया मौत के घाट, बृजेश से करती थी प्यार: पुलिस ने भी माना ये प्रेम-प्रसंग का मामला, अब्बा बता रहे आत्महत्या

इस पूरी घटना में कुछ कुख्यात आरोपितों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई है। इनमें से एक जुआ का अड्डा भी चलाता है।

गुजरात के सूरत से सटे नवसारी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ शाइस्ता और बृजेश एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दोनों पाँच सालों से रिलेशनशिप में थे। लेकिन, मजहब के कारण इस प्रेम कहानी का ऐसा खौफनाक अंत कर दिया गया। बृजेश का आरोप है कि शाइस्ता को उसके परिवार वालों ने पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसे दफना दिया। उसने अपनी प्रेमिका को 20 अप्रैल, 2023 को आखिरी बार देखा था। बृजेश ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और शाइस्ता के पोस्टमार्टम की माँग की है।

इस पूरी घटना में कुछ कुख्यात आरोपितों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई है। इनमें से एक जुआ का अड्डा भी चलाता है। ब्रिजेश ने पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद कामू शेख, सादिक मोहम्मद शेख, रमजान सिंधी, सिद्दीकी शेख और शोएब शेख पर शाइस्ता की हत्या का आरोप लगाया गया है। साथ ही खुद की जान का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की माँग की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजेश नवसारी के अब्रामा गाँव का रहने वाला है। शाइस्ता भी इसी गाँव में रहती थी। बृजेश का कहना है कि 20 अप्रैल को उसकी शाइस्ता से मुलाकात हुई थी। उसे नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी मुलाक़ात होगी। वह उससे मिलने के बाद अपने घर चली गई। बीते दिनों जब दोनों के रिश्ते की भनक शाइस्ता के परिवारवालों को लगी तो वो बृजेश के घर पहुँचे और उसे पीटने की धमकी दी। शाइस्ता के परिवार वालों ने ब्रजेश से कहा कि वह उनकी लड़की को उसे सौंप दे।

इसी बीच वलसाड पहुँची शाइस्ता का फोन बृजेश के पास आया। उसने कहा कि वह उसे आकर ले जाए। बृजेश शाइस्ता को लेने के लिए जब वलसाड गया तो शाइस्ता के परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं करने का हवाला देते हुए उससे कहा कि वह उन्हें शाइस्ता को झील के पास सौंप दे। इसके बाद बृजेश ने अपनी प्रेमिका को तलवाड़ा चौक के पास उसके परिजनों को सौंप दिया फिर सादिक नाम के एक व्यक्ति ने लड़की को अपनी कार में बिठा लिया। इस दौरान शाइस्ता के घर वालों ने बृजेश को भरोसा दिलाया कि वे पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराएँगे।

‘नवभारत टाइम्स’ ने सूरत के आईजी पीयूष पटेल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, “यह घटना प्रेम प्रसंग की है। शुरुआती जाँच में लड़की के अब्बा ने सुसाइड की बात कही है। अब्बा का दावा है कि शाइस्ता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की जाँच कर रही है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -