Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजED के अधिकारियों पर करवाया हमला, अब गिरफ्त से बचने को जोड़ रहा हाथ-पैर:...

ED के अधिकारियों पर करवाया हमला, अब गिरफ्त से बचने को जोड़ रहा हाथ-पैर: शेख शाहजहाँ की जमानत याचिका खारिज

शाहजहाँ के वकील ने इस मामले में दावा किया कि ED द्वारा शाहजहाँ पर लगाए गए आरोप स्पष्ट नहीं है। उसने यह भी दावा किया कि शाहजहाँ के घर पर छापे के बाद भी ED पर्याप्त सबूत नहीं पेश कर सकी है। शाहजहाँ ने कोर्ट से दावा किया कि उसके खिलाफ सबूत नहीं है, इसलिए उसे इस मामले में गिरफ्तार ना किया जाए।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने के मामले में गिरफ्तार TMC से निलंबित नेता शाहजहाँ शेख की जमानत याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट ने ठुकरा दी है। उसने यह जमानत राशन घोटाले के मामले में माँगी थी, जिसे कोर्ट ने देने से इंकार कर दिया।

पश्चिम बंगाल के करोड़ों के सार्वजनिक राशन घोटाला मामले में शेख शाहजहाँ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए यह जमानत याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट के सामने लगाई थी। इस मामले की जाँच ED कर रही है। ED उसे इस मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर सकती है।

शाहजहाँ के वकील ने इस मामले में दावा किया कि ED द्वारा शाहजहाँ पर लगाए गए आरोप स्पष्ट नहीं है। उसने यह भी दावा किया कि शाहजहाँ के घर पर छापे के बाद भी ED पर्याप्त सबूत नहीं पेश कर सकी है। शाहजहाँ ने कोर्ट से दावा किया कि उसके खिलाफ कोई स्पष्ट सबूत नहीं है, इसलिए उसे इस मामले में गिरफ्तार ना किया जाए।

गौरलतब है कि इसी राशन घोटाला मामले में जब जनवरी, 2024 में ED की टीम शेख शाहजहाँ के घर संदेशखाली पहुँची थी, तब उन पर हमला हो गया था। शाहजहाँ ने ही यह हमला करवाया था। ED की टीम राशन घोटाला मामले में उससे पूछताछ करना चाहती थी।

इस हमले में ED के कुछ अधिकारी घायल हुए थे। कई को चोट आई थी और उनकी गाड़ियाँ भी तोड़ दी गईं थी। इसके बाद शेख शाहजहाँ यहाँ से भाग गया था। हालाँकि, जब एक माह बाद उसके कर्मों की कलाई क्झुली तो सामने आया कि उसकी कहानी और भी खतरनाक है।

उसके खिलाफ फरवरी में सन्देशखाली की महिलाओं ने आरोप लगाया था कि वह उनका यौन शोषण करता है। उस पर कई किसानों की जमीन कब्जे की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। उसे हाल ही में बंगाल पुलिस ने पकड़ कर CBI को सौंपा था। शेख लम्बे से समय ED के राडार पर है।

ED से ही शाहजहाँ बचना चाह रहा है। इसीलिए उसने कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत माँगी थी। उसकी याचिका को रद्द कर दिया गया। ED की तरफ से पेश हुए अफसर ने कहा कि शाहजहाँ जाँच में बिलकुल भी सहयोग नहीं कर रहा और साथ ही उसने ED पर हमला भी करवाया है।

इसी के साथ ही शाहजहाँ के बांग्लादेश में छात्र नेता होने का दावा किया गया है। पद्म श्री पुरष्कार से सम्मानित प्रोफ़ेसर नारायण चक्रबर्ती ने कहा है कि शेख शाहजहाँ का स्कूल प्रमाण पत्र बांग्लादेश का है। वह बांग्लादेश में बांग्लादेश नेशनल पार्टी का छात्र नेता था। यह पार्टी वहाँ कट्टर इस्लाम समर्थक मानी जाती है। नारायण चक्रबर्ती ने कहा है कि शेख शाहजहाँ बांग्लादेश से भारत में कैसे घुसा, इसकी जाँच करने की आवश्यकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -