Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजकोरोना के संदिग्ध मरीज़ों की सूचना देना बबलू को पड़ा महँगा, पीट-पीटकर गाँव वालों...

कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों की सूचना देना बबलू को पड़ा महँगा, पीट-पीटकर गाँव वालों ने कर दी हत्या

कोरोना जाँच से लौट कर जब दोनों घर पहुँचे तो सुरक्षा लिहाज से की गई इस जाँच को अपनी शान में गुस्ताखी समझा। इसके बाद वो शिकायत करने वाले लड़के के घर गए। दोनों ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर युवक को इतना मारा कि...

कोरोना को लेकर लोगों के मन में व्यापक स्तर पर डर बसा हुआ है। लोग खुद को इससे बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। लोगों की कोशिश है कि उन्हें जिन लोगो में इस बीमारी के लक्षण दिखाई दें, वे उससे दूरी बनाएँ और उसकी सूचना फौरन प्रशासन को दें। अब हालाँकि, जागरूकता अभियान के कारण कई जगहों पर लोग इसका अनुसरण कर रहे हैं। लेकिन बिहार के सीतामढ़ी में जागरूक होने के कारण एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना सीतामढ़ी जिले रुन्नीसैदपुर थाना के मधौल गाँव में घटी। यहाँ कोरोना के संदिग्धों की सूचना प्रशासन को देने के कारण एक युवक को मार डाला गया।

न्यूज18 की खबर के अनुसार, आरोपित पक्ष युवक से सिर्फ इसलिए नाराज था क्योंकि उसने उनके कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध होने की सूचना मेडिकल हेल्पलाइन नंबर पर दे दी थी। बता दें कि युवक ने महाराष्ट्र से लौटे दो लोगों के कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होने की सूचना दी थी। जिसके बाद मेडिकल टीम गाँव में पहुँचकर दोनों युवकों को जाँच के लिए ले गए। लेकिन कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं होने पर दोनोंं को रिहा कर दिया गया।

अब घर पहुँचते ही दोनों युवकों ने सुरक्षा लिहाज से की गई इस जाँच को शान में गुस्ताखी समझ लिया और अपने परिवार के सदस्यों के साथ लड़के के घर पर पहुँच गए। दोनों ने परिजनों के साथ मिलकर युवक को खूब मारा और उसे पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। 

गंभीर हालत देखकर उसे रुन्नीसैदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन वहाँ भी उसका इलाज संभव नहीं हुआ। जिसके बाद उसे मुजफ्फपुर रेफर कर दिया गया। मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू कुमार के रूप में हुई।

मृतक के घरवालों ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद बबलू का शव उन्हें सौंपा जाएगा। मृतक के भाई गुड्डू के बयान पर पुलिस ने गाँव के ठगा महतो, सुधीर कुमार, विकास महतो, मदन महतो, दीपक कुमार और मुन्ना महतो को अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो आरोपितों सुधीर महतो और मुन्ना महतो को गिरफ्तार कर लिया है। अब इन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -