नेपाल विमान हादसे में तकरीबन सभी यात्रियों और क्रू मेंबर की मौत हो चुकी है। अब तक 68 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं हादसे में 5 भारतीयों की भी दर्दनाक मौत हुई है। इनमें से 4 मृतक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे और बचपन के दोस्त थे। एक मृतक बिहार का रहने वाला था। गाजीपुर के जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक सोनू जायसवाल दो बेटी के बाद बेटा होने की ख़ुशी में पशुपति नाथ दर्शन करने गए थे।
गाजीपुर जिले के चक जैनब गाँव में रहने वाले सोनू जायसवाल ने मन्नत माँगी थी कि अगर उन्हें बेटा होगा तो वह नेपाल में स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने जाएँगे। दो बेटियों के पिता सोनू की मुराद तो पूरी हो गई लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था। वह पत्नी समेत अपनी दो बेटियों और छह माह के बेटे को छोड़ दुनिया से चले गए हैं।
सोनू के एक रिश्तेदार विजय जयसवाल ने बताया, “सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी 2023 को नेपाल गया था। एक बेटा होने की उसकी इच्छा पूरी हो गई थी, इसलिए वह भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गया था। लेकिन किस्मत को उसके लिए कुछ और ही मंजूर था” विमान हादसे में सोनू के बचपन के दोस्त अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की भी मौत हो गई।
सोनू जायसवाल जिले में बीयर की दुकान चलाते थे। उल्लेखनीय है कि सोनू ने ही घटना के वक्त फेसबुक लाइव किया था। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सोनू को होनेवाले दुर्घटना का जरा सा भी आभास नहीं था। वह लाइव के दौरान पहले अपना फेस दिखाते हैं और फिर बाहर की ओर दिखाते हैं।
The unfortunate video recording
— Akash Singh (@akki_gp) January 15, 2023
#NepalPlaneCrash pic.twitter.com/gJ8Ix56wiV
सोनू जब बाहर का वीडियो दिखाते हैं, उस समय ही प्लेन एक तरफ झुकने लगती है। हालाँकि तब भी सोनू को अंदाजा नहीं होता कि अगले चंद सेकण्ड्स में क्या होने वाला है। फिर प्लेन एक तरफ़ा झुकती चली जाती है और चीख-पुकार मचने लगती है। कुछ ही सेकेंड में प्लेन नीचे गिर जाती है और वहाँ भयानक आग लग जाती है और अब सब शांत हो चुका था और सिर्फ आग की लपटें ही दिखाई देती है।
वहीं, विमान हादसे में एक और दर्दनाक कहानी इस विमान की को-पायलट अंजू खतिवडा की है जो प्लेन को सकुशल लैंडिंग कराने के बाद मेन पायलट बनने वाली थीं। लेकिन, इससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गईं। वह कुछ साल पहले विमान हादसे में ही अपने पति को खो चुकी थीं। दरअसल, यात्री विमान नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर उतर रहा था। इसी दौरान, सेती नदी के तट पर पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।