अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहाँ से भारत लाए गए अफगान सिखों का दल शनिवार (19 फरवरी, 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। इसी क्रम में पिछले साल अफगानिस्तान से तालिबान के चंगुल से बचाकर लाए गए सिख निधान सिंह सचदेवा (Nidan Singh Sachdeva) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का धन्यवाद किया। उनके अलावा भी कई सिखों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। लोगों ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है।
निदान सिंह सचदेवा ने कहा, “मुझे एक गुरुद्वारे से तालिबान द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने हमें भारतीय जासूस के रूप में सोच लिया था, वे चाहते थे कि हम कन्वर्ट हो जाएँ। हमने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और भारत सरकार की मदद से खुश हैं। हमें बस आश्रय और राष्ट्रीयता की आवश्यकता है।” वहीं एक अन्य सिख ने पीएम मोदी धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं। उन्हीं के कारण न केवल हम लोग अफगानिस्तान से लाए गए। बल्कि गुरुग्रंथ साहिब, भगवद गीता और रामायण जैसे पवित्र पुस्तकों को भी लाया गया।
“I was kidnapped by the Taliban from a gurudwara. They thought of us as Indian spies, wanted us to convert… We thanked PM @narendramodi Ji & are happy with the help of Govt of India,” said Nidan Singh Sachdeva, who came from Kabul, Afghanistan last year
— Parminder Singh Brar (@PSBrarOfficial) February 19, 2022
Hear the video & share pic.twitter.com/8JX3lgAan8
वहीं एक अन्य सिख व्यक्ति ने कहा कि हमारी काफी समस्याएँ सुलझाई जा चुकी है, जैसे सीएए का मुद्दा हो। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार केंद्र में आई है, उसने हमारे लिए काफी काम किए हैं। लोगों ने कहा कि अफगानिस्तान के हिंदू, सिखों के अलावा भी वहाँ के मुस्लिम भी पीएम मोदी को काफी पसंद करते हैं। पीएम मोदी ऐसे कड़क फैसले लेते हैं, जिनसे सभी का भला होता है।
कौन हैं निधान सिंह सचदेवा
गौरतलब है कि निधान सिंह सचदेवा अफगानिस्तानी मूल के भारतीय सिख हैं। जिनका परिवार 1990 के दशक से भारत में रह रहा है। अफगानिस्तान में जून 2021 में उनका उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब चमकनी स्थित थाला श्री गुरु नानक साहिब गुरुद्वारा में थे। वो अब सीएए के तहत भारत की नागरिकता पाने के पात्र हैं।