Wednesday, October 16, 2024
Homeराजनीति'मोदी है तो मुमकिन है': अपहरण के बाद तालिबान के धर्मांतरण का शिकार होते-होते...

‘मोदी है तो मुमकिन है’: अपहरण के बाद तालिबान के धर्मांतरण का शिकार होते-होते बचे थे निधान सिंह सचदेवा, PM को दिया धन्यवाद

निदान सिंह सचदेवा ने कहा, "मुझे एक गुरुद्वारे से तालिबान द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने हमें भारतीय जासूस के रूप में सोच लिया था, वे चाहते थे कि हम कन्वर्ट हो जाएँ। हमने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और भारत सरकार की मदद से खुश हैं।"

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहाँ से भारत लाए गए अफगान सिखों का दल शनिवार (19 फरवरी, 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। इसी क्रम में पिछले साल अफगानिस्तान से तालिबान के चंगुल से बचाकर लाए गए सिख निधान सिंह सचदेवा (Nidan Singh Sachdeva) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का धन्यवाद किया। उनके अलावा भी कई सिखों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। लोगों ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है।

निदान सिंह सचदेवा ने कहा, “मुझे एक गुरुद्वारे से तालिबान द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने हमें भारतीय जासूस के रूप में सोच लिया था, वे चाहते थे कि हम कन्वर्ट हो जाएँ। हमने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और भारत सरकार की मदद से खुश हैं। हमें बस आश्रय और राष्ट्रीयता की आवश्यकता है।” वहीं एक अन्य सिख ने पीएम मोदी धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं। उन्हीं के कारण न केवल हम लोग अफगानिस्तान से लाए गए। बल्कि गुरुग्रंथ साहिब, भगवद गीता और रामायण जैसे पवित्र पुस्तकों को भी लाया गया।

वहीं एक अन्य सिख व्यक्ति ने कहा कि हमारी काफी समस्याएँ सुलझाई जा चुकी है, जैसे सीएए का मुद्दा हो। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार केंद्र में आई है, उसने हमारे लिए काफी काम किए हैं। लोगों ने कहा कि अफगानिस्तान के हिंदू, सिखों के अलावा भी वहाँ के मुस्लिम भी पीएम मोदी को काफी पसंद करते हैं। पीएम मोदी ऐसे कड़क फैसले लेते हैं, जिनसे सभी का भला होता है।

कौन हैं निधान सिंह सचदेवा

गौरतलब है कि निधान सिंह सचदेवा अफगानिस्तानी मूल के भारतीय सिख हैं। जिनका परिवार 1990 के दशक से भारत में रह रहा है। अफगानिस्तान में जून 2021 में उनका उस वक्त अपहरण कर लिया गया था, जब चमकनी स्थित थाला श्री गुरु नानक साहिब गुरुद्वारा में थे। वो अब सीएए के तहत भारत की नागरिकता पाने के पात्र हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -