Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजराजस्थान: सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़, नाराज ग्रामीणों ने...

राजस्थान: सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से शिक्षक ने की छेड़छाड़, नाराज ग्रामीणों ने इकबाल हुसैन को पीटा; काट दिए बाल

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इकबाल हुसैन पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। वह स्कूल में अक्सर किसी ना किसी बहाने छात्राओं को गलत तरीके से छूने का प्रयास करता था।

राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में एक शिक्षक पर दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ (Molested) का आरोप लगा है। आरोपित शिक्षक का नाम इकबाल हुसैन है। मामला सामने आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की और उसके बाल काट दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें ग्रामीण इकबाल हुसैन की कॉलर पकड़कर उसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा आरोपित काफी उम्रदराज लग रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवाई माधोपुर जिले के रवाजना डूंगर थाना इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजुरी में 20 अगस्त 2022 को स्कूल के शिक्षक इकबाल हुसैन ने दो नाबालिग छात्राओं को सफाई के बहाने कम्प्यूटर रूम में बुलाया और उनके साथ छेड़छाड़ की। छात्राओं ने घर पहुँचकर रोते हुए परिजनों को इकबाल हुसैन की करतूत के बारे में बताया। अगले दिन यानी 21 अगस्त (रविवार) को स्कूल में छुट्टी थी। सोमवार (22 अगस्त 2022) को स्कूल खुलते ही बालिकाओं के परिजन ग्रामीणों के साथ वहाँ पहुँच गए। बाद में स्कूल के गेट पर ताला लगाकर लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित की जमकर पिटाई की और बाद में उसके बाल भी काट दिए। परिजनों और ग्रामीणों ने माँग की कि आरोपित शिक्षक को सस्पेंड किया जाए और स्कूल का स्टाफ बदला जाए। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपित इकबाल पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। वह स्कूल में अक्सर किसी ना किसी बहाने छात्राओं को गलत तरीके से छूने का प्रयास करता था। इसके बावजूद उस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार बवाल होने के बाद उसे सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -