राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में एक शिक्षक पर दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ (Molested) का आरोप लगा है। आरोपित शिक्षक का नाम इकबाल हुसैन है। मामला सामने आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की और उसके बाल काट दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें ग्रामीण इकबाल हुसैन की कॉलर पकड़कर उसे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा आरोपित काफी उम्रदराज लग रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवाई माधोपुर जिले के रवाजना डूंगर थाना इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजुरी में 20 अगस्त 2022 को स्कूल के शिक्षक इकबाल हुसैन ने दो नाबालिग छात्राओं को सफाई के बहाने कम्प्यूटर रूम में बुलाया और उनके साथ छेड़छाड़ की। छात्राओं ने घर पहुँचकर रोते हुए परिजनों को इकबाल हुसैन की करतूत के बारे में बताया। अगले दिन यानी 21 अगस्त (रविवार) को स्कूल में छुट्टी थी। सोमवार (22 अगस्त 2022) को स्कूल खुलते ही बालिकाओं के परिजन ग्रामीणों के साथ वहाँ पहुँच गए। बाद में स्कूल के गेट पर ताला लगाकर लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित की जमकर पिटाई की और बाद में उसके बाल भी काट दिए। परिजनों और ग्रामीणों ने माँग की कि आरोपित शिक्षक को सस्पेंड किया जाए और स्कूल का स्टाफ बदला जाए। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपित इकबाल पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। वह स्कूल में अक्सर किसी ना किसी बहाने छात्राओं को गलत तरीके से छूने का प्रयास करता था। इसके बावजूद उस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार बवाल होने के बाद उसे सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।