Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजफायरिंग की खबर पर पहुँची दिल्ली पुलिस, ईंट-पत्थर से हमला: सीमापुरी की घटना का...

फायरिंग की खबर पर पहुँची दिल्ली पुलिस, ईंट-पत्थर से हमला: सीमापुरी की घटना का Video, रुखसाना सहित 10 गिरफ्तार

हमले के बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 को पकड़ा है। इनमें मोईदुल, रुखसाना, महमूद फिरोज, अजय, इकबाल, हसीबुल दाराजुल मोहम्मद मियां, राहुल, अमीन शामिल हैं।

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 1 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा पथराव किया गया था। पुलिस वहाँ उन बदमाशों को पकड़ने गई थी जो एक मीट कारोबारी पर गोली चलाकर भागे थे। पुलिस के कॉलोनी में घुसते ही उनपर ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे। घटना में एसएचओ समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि हमलावरों में से 10 को गिरफ्तार किया गया।

इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस के कॉलोनी में घुसते ही उन पर तेज-तेज ईंट-पत्थर फेंके जा रहे हैं। हमला लगातार हो रहा है। पुलिस चाह कर भी आगे नहीं बढ़ पा रही। इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर सवाल किया जा रहा है कि अगर इस हमले के बाद पुलिस अपनी कोई कार्रवाई कर देती या अपना बचाव करती तो पुलिस को जल्लाद कहा जाता, उन्हें सस्पेंड किया जाता और मानवाधिकार बीच में आ जाते।

हमले के बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 को पकड़ा है। इनमें मोईदुल शेख, रुखसाना, महमूद फिरोज, अजय, इकबाल, हसीबुल दाराजुल मोहम्मद मियां, राहुल, अमीन शामिल हैं। पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि ये सारा मामला शाह आलम, जो कि सीमापुरी में मीट की दुकान चलाते हैं उनपर हुई फायरिंग से शुरू हुआ था।

पहले, आलम के भाई फिरोज पर अंजान नंबर से फोन आया। जहाँ फोन करने वाले ने उनसे गाली गलौच की और धमकी दी कि अगर इलाके में दुकान चलानी है तो उनसे बात करनी होगी, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। फोन पर धमकी सुन  फिरोज ने फोन काट दिया। मगर उसके बाद बदमाश दुकान पर ही जा पहुँचे। इन लोगों ने पहले दुकानदार को गालियाँ दी और विरोध किया गया तो गोली चला दी। आलम ने किसी प्रकार नीचे झुककर अपनी जान बचाई लेकिन गोली की आवाज ने भीड़ जमा करवा दी।

इसी बीच घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन उन्हें कहा गया बदमाश बंगाली गली की ओर दौड़ गए हैं। पुलिस जब हमलावरों की तलाश में गली में पहुँची तो उसके बाद उन पर पत्थरों से अटैक किया गया। इस दौरान मौजूद सीमापुरी थाने के एसएचओ पदम सिंह राणा, एएसआई ओमपाल, एएसआई विजय कुमार, एएसआई महावीर व कांस्टेबल मुकेश घायल हो गए। सबको बाद में अस्पताल भर्ती कराया गया और जरूरी उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -