Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजसब्जी में नमक-मिर्च कम, पति को खाने में नहीं आया स्वाद तो आरफा को...

सब्जी में नमक-मिर्च कम, पति को खाने में नहीं आया स्वाद तो आरफा को दे दिया तीन तलाक

9 सितंबर को आरफा के ससुराल में कुछ रिश्तेदार आए थे, जिनके लिए उसने खाना बनाया था। लेकिन सब्जी में नमक-मिर्च कम होने के कारण उसके पति को खाने में स्वाद नहीं आया और उसने गुस्से में आरफा को तीन तलाक दे दिया।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से तीन तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है। यहाँ एसएसपी के सामने आरफा नाम की महिला ने अपने परिवारवालों के साथ पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है और बताया है कि उसके पति आजाद ने सिर्फ़ सब्जी में नमक-मिर्च कम डले होने के कारण उसे तलाक दे दिया और अतिरिक्त दहेज की माँग करते हुए उसे हत्या की धमकी भी दी।

जहाँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आरफा बुधवार (सितंबर 18, 2019) को अपनी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुँची। एसएसपी को आप बीती सुनाते हुए महिला ने बताया कि 9 सितंबर को उसके ससुराल में कुछ रिश्तेदार आए थे, जिनके लिए उसने खाना बनाया था। लेकिन सब्जी में नमक-मिर्च कम होने के कारण उसके पति को खाने में स्वाद नहीं आया और उसने गुस्से में आरफा को तीन तलाक दे दिया।

हिंदुस्तान अखबार के बुलंदशहर संस्करण में प्रकाशित खबर

बात यही नहीं खत्म हुई। तीन तलाक देने के बाद आजाद ने आरफा से मारपीट भी की और फिर उसे घर से भी निकाल दिया। पीड़िता की मानें तो उसे उसके पति ने अतिरिक्त दहेज के बिना वापस लौटने पर हत्या करने की भी धमकी दी।

इस घटना के बाद ही आरफा ने अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर एसएसपी के आगे न्याय की गुहार लगाई है। जिसके मद्देनजर एसएसपी ने जहाँगीराबाद कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और बताया है कि मामूली बात पर तीन तलाक देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जाँच की कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरफा की शादी 4 दिसंबर 2016 को दिल्ली निवासी आजाद से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति, सास, ससुर, नंदोई समेत अन्य ससुराल के लोग उससे अतिरिक्त दहेज की माँग करते हुए उसे उत्पीड़ित करते थे और उसके साथ आए दिन मारपीट भी होती थी। जिसके चलते वो एक बार पहले भी शिकायत दर्ज करवा चुकी है। साथ ही उसके माएके वाले भी उसके ससुरालवालों को बातचीत करके समझाने का भी प्रयास कर चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -