राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की तरह हत्या करने की धमकी का मामला सामने आया है। इसमें शहर के एक मछली पकड़ने वाले युवक को मुस्लिम समुदाय के 3 युवकों ने कन्हैयालाल के जैसे सिर कलम करने की धमकी दी है। धमकी के बाद पुलिस जाँच में जुट चुकी हैं।
‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, उदयपुर के हाथिपोल थाना क्षेत्र के यूआईटी पुलिया के पास मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस ने बताया कि अलीपुरा के रहने वाले ब्रह्मानंद नामक व्यक्ति ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। उसके बेटे को कुछ शरारती तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है।
अपनी शिकायत में उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका बेटा (विक्रम सिंह) यूआईटी पुलिया के पास मछली पकड़ने गया और उसने कुछ मछलियाँ भी पकड़ लीं। इसके बाद वहाँ लोहार कॉलोनी, आयड़ के रहने वाले अल्ताफ, सिजु और मुश्ताक उससे उसकी मछलियाँ छीनने के लिए मारपीट करने लगे। विक्रम वहाँ से जान बचाकर किसी तरह घर आ गया, लेकिन तीनों आरोपित उसके पीछे-पीछे घर तक आ गए और उसे कन्हैयालाल के जैसे गला काटने की धमकी भी देकर गए।
यूपी के मुजफ्फरनगर के एक हिंदू टेलर को भी मिली धमकी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक टेलर को उदयपुर के कथित तौर दर्जी कन्हैयाल के जैसा हाल करने वाली धमकी मिली है। टेलर का नाम नरेंद्र बताया जा रहा है और उन्हें अपनी ही दुकान में बुधवार (24 अगस्त, 2022) की सुबह एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में लाल रंग वाले कलम या स्याही से धमकी वाला मैसेज लिखा गया था।
इस पत्र में लिखा था, “तू बहुत बड़ा देशभक्त बनता है। नूपुर शर्मा तो बहाना होगा, कन्हैया की तरह निशाना होगा। बचेगा नहीं, भाग सकता है तो भाग।” धमकी वाला पत्र मिलने के बाद नरेंद्र ने पुलिस में इसकी सूचना दी। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुँच कर जाँच-पड़ताल के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।