Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजUP पुलिस ने तेज की कार्रवाई: लाखों की वसूली के लिए रामपुर के 28...

UP पुलिस ने तेज की कार्रवाई: लाखों की वसूली के लिए रामपुर के 28 और बिजनौर में 43 घरों में भेजे गए नोटिस

रामपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में सरकारी संपत्तियों को 14,86,500 रुपए के नुकसान का हवाला दिया गया है। इसमें अन्य लोगों के अलावा भोट थाने की पुलिस जीप (750,000 रुपए), एक सब-इंस्पेक्टर की मोटरसाइकिल (65,000 रुपए), सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की मोटरसाइकिल....

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में उत्तर प्रदेश में हिंसा करने वाले उपद्रवियों की अब शामत आनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनसे सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की कीमत की वसूली शुरू कर दी है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने 28 उपद्रवियों की पहचान करते हुए उनके घरों में नुकसान की वसूली के लिए नोटिस भेजे हैं। हिंसक प्रदर्शन के दौरान लगभग 15 लाख की सार्वजनिक संपत्ति की क्षति हुई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि सार्वजानिक संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने वालों की संपत्ति बेच कर इसकी भरपाई की जाएगी। उपद्रवियों की संपत्ति को नीलाम करके जो पैसे आएँगे, उससे सार्वजनिक संपत्ति को पहुँचाई गई क्षति की भरपाई होगी।

सीएम के घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद ही रामपुर पुलिस ने पहली नोटिस जारी की है। इस नोटिस में रामपुर जिले के 28 स्थानीय लोगों को हिंसक कार्यवाही और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। ये उपद्रवी संपत्ति की क्षति के लिए 14.86 लाख रुपए का भुगतान करेंगे।

यूपी पुलिस द्वारा जारी किया गया नोटिस

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने स्पष्टीकरण माँगा था कि क्यों 14.86 लाख रुपए के नुकसान के लिए वसूली नहीं की जानी चाहिए। रामपुर पुलिस द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में सरकारी संपत्तियों को 14,86,500 रुपए के नुकसान का हवाला दिया गया है। इसमें अन्य लोगों के अलावा भोट थाने की पुलिस जीप (750,000 रुपए), एक सब-इंस्पेक्टर की मोटरसाइकिल (65,000 रुपए), सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की मोटरसाइकिल (90,000 रुपए) के साथ ही वायरलेस सेट, हूटर / लॉउडस्पीकर, 10 डंडा, तीन हेलमेट और तीन बॉडी प्रोटेक्टर शामिल हैं।

रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में उनकी भूमिका पाए जाने के बाद 28 लोगों को नोटिस जारी किए। आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “हमने 28 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जिनकी भूमिका पुलिस ने जाँच के दौरान पाई। पुलिस ने उनके खिलाफ सबूत जमा किए। उन्हें (28 लोगों को) एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 28 में से कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य का पता लगाने के लिए छापेमारी जारी है। अभियुक्त या उसका परिवार अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं कि कैसे उनके खिलाफ गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है।”

इसके अलावा बिजनौर में भी सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुँचाने के आरोप में 43 उपद्रवी दंगाइयों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है।

दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण में प्रकाशित खबर

इसके अलावा अलीगढ़ के शाहजमाल में पथराव करने वालों के एक लाख से अधिक पोस्टर चस्पा किए जा चुके हैं। इनमें 16 से अधिक दंगाइयों के नाम-पते भी पुलिस को मिल गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बता दें कि शाहजमाल में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने पथराव किया था। कुछ नकाबपोश उपद्रव के इरादे से सड़क पर उतरे थे। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -