तबलीगी जमातियों ने एक ओर जहाँ देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण के आँकड़ों को अचानक से तेजी से बढ़ाया, वहीं इस पर बात करने के कारण प्रयागराज के युवक को अपनी जान गँवानी पड़ी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार (अप्रैल 05, 2020) सुबह करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद घटनास्थल से भाग रहे हमलावर को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गिरफ्तारी करने के बाद जाँच शुरू कर दी है।
तबलीकी जमात जो भारत में 40 फ़ीसदी कोरोना के केस के पीछे का कारण हैं अब उसपर आप टिप्पणी भी नहीं कर सकते, प्रयागराज में लोटन निषाद ने अख़बार पढ़ने के बाद टिप्पणी की थी तो मोहम्मद सोना ने उन्हें गोली मारना उचित समझा इस अपराध के लिए। जाहिलपने की पराकाष्ठा। pic.twitter.com/s9rCyQnf30
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) April 5, 2020
जमातियों पर टिप्पणी के कारण हुई हत्या
पुलिस की शुरुआती जाँच में पता चला है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के लिए जिम्मेदार जमातियों पर इस युवक ने टिप्पणी कर दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपितों पर रासुका (NSA) लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को ₹5 लाख मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा गाँव निवासी लोटन निषाद रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे किसी काम से घर से बाहर निकले थे। वह एक चाय की दुकान पर थे, तभी उनका जमातियों पर टिप्पणी करने को लेकर गाँव के ही निवासी मोहम्मद सोना से विवाद हो गया।
विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच मोहम्मद सोना ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया। गोली लगने से लोटन निषाद की मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और मोहम्मद सोना को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इलाके में तनाव की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान चाय की दुकान के खुले होने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है और नियमों के पालन में लापरवाही बरती गई है।
पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद आइजी रेंज समेत पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुँचे। मामले की तहकीकात की जा रही है।