उत्तर प्रदेश के कासगंज में पिछले दिनों कुछ गौ तस्करों ने उसवीर यादव नाम के एक स्थानीय युवक की हत्या कर दी। युवक की गलती बस इतनी थी कि उसने तस्करों को चोरी करने से रोका था। मगर, तस्करों ने बदले में उसकी जान ही ले ली। अब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनकी पहचान सद्दाम और जुम्मन के तौर पर हुई है।
स्वराज्य की रिपोर्ट के मुताबिक, उसवीर के चचेरे भाई गोविंद ने 16-17 नवंबर की रात घटित इस घटना के बारे में बताया। वह बोले, “मैं चरपाई पर उसवीर के पास सो रहा था। करीब 12 बजे, हमें हमारे पड़ोसी जगदीश की आवाज आई। वह चिल्ला रहा था कि चोर हमारी भैंस ले जा रहा है।”
Usveer Yadav is the latest victim of Muslim beef mafia which has killed several people in UP, Haryana and Rajasthan so far. English media except outlets like Swarajya suppresses such stories. https://t.co/p0o8jg3F46 via @swarajyamag
— Vikas Saraswat (@VikasSaraswat) November 23, 2021
इस आवाज को सुनने के बाद जब उसवीर और बाकी लोग चोर को पकड़ने गए तो चोर ने उसवीर के सिर में गोली मार दी। साथ वालों ने जल्दी से जल्दी उसवीर को अस्पताल में ले जाने का इंतजाम किया मगर वह बीच रास्ते में दम तोड़ चुका था।
रिपोर्ट के मुताबिक, उसवीर 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ा लड़का था। उससे बड़ी एक बहन थी जिसकी शादी हो गई थी। वहीं दो भाई और बहन स्कूल में पढ़ रहे थे और घर पर काम करते थे। गोविंद बताते हैं कि उसवीर एक साल से ज्यादा वक्त से दिल्ली में किराए पर रह रहा था और वहीं काम करता था। वह घर पर लगातार रुपए भेजता था।
गोली मारकर हत्या करने वाले भैंस चोर गिरोह का #SP @kasganjpolice के निर्देशन में जनपद पुलिस ने किया 48 घण्टे में सफल अनावरण, 2 भैंस चोर मुठभेड़ में घायल, कब्जे से 2 तमन्चे 7 जिंदा व 5 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साइकिल बरामद । pic.twitter.com/p20d3aD336
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) November 20, 2021
गोविंद के मुताबिक उसवीर अपने घर में आय का मुख्य स्त्रोत था क्योंकि उसके पिता अब बुजुर्ग हो रहे हैं। उसकी हत्या से जुड़े मामले को कासगंज सिकंदरपुर वैश्य पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। 17 नवंबर को इस संबंध में पुलिस ने अपने ट्विटर पर भी बताया था।
उनके मुताबिक आरोपितों को पकड़ने में चार टीमें जुटी थीं। 20 नवंबर को पता चला कि एक मुठभेड़ के बाद कासगंज पुलिस ने इन भैंस चोरों को पकड़ लिया है और दोनों आरोपितों ने उसवीर को मारने की बात कबूली है। इनके पास से 2 भैंस, कुछ कारतूस, बाइक और दो बंदूक बरामद हुई थी। इन दोनों की पहचान सद्दाम और जुम्मन के तौर पर हुई थी। ये पकड़े जाने वाले दिन भी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इनका एक साथी अब भी फरार बताया जा रहा है है।
उल्लेखनीय है कि ये कोई पहली घटना नहीं है जब किसी गौ तस्कर ने पकड़े जाने पर स्थानीय या फिर पुलिस पर गोली चलाई हो। इससे पहले हरियाणा के मेवात से ऐसी घटनाएँ सामने आई थी। इसके अलावा यूपी में भी अक्सर पता चलता रहता है कि कैसे जब पुलिस गौ तस्करों को पकड़ने आगे बढ़ती है तो वो उन पर गोली चला देते है।