Wednesday, March 12, 2025
Homeदेश-समाजघर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची हो गई गायब, बाद में...

घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची हो गई गायब, बाद में फईम के घर मृत मिली: रेप के बाद हत्या की परिजन जता रहे आशंका

बच्ची की तलाश करते हुए परिजन जब पड़ोसी फईम के घर पहुँचे तो वह नशे के चलते बेहोश था। उसके पास ही बच्ची मृत अवस्था में पड़ी मिली। पीड़ित परिजनों ने फईम पर पहले भी दुष्कर्म में शामिल रहने का भी आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 5 साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई। बाद में वह पड़ोसी फईम के घर में मृत मिली। परिजनों ने रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। हालाँकि पुलिस ने अभी रेप की पुष्टि नहीं की है। 30 साल का फईम नशेड़ी बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सोमवार (24 अप्रैल 2023) की है।

जानकारी के मुताबिक मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। बच्ची सुबह के करीब 5 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह गायब हो गई। 2-3 घंटे बाद भी जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश करते हुए बच्ची के परिजन अपने पड़ोसी फईम के घर पहुँचे। यहाँ उन्होंने फईम को नशे के चलते बेहोशी की हालत में पाया। उसके पास ही बच्ची मृत अवस्था में पड़ी मिली।

डिप्टी SP अनविता उपाध्याय के मुताबिक यह देखने के बाद पीड़िता के घर वालों ने उसकी पिटाई भी की। मामले की सूचना पाते ही पुलिस पहुँची और फईम को हिरासत में ले लिया। फईम पर FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी सबूत जुटाने के साथ मामले में प्रभावी पैरवी की जाएगी। साथ ही आरोपित फईम को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वायरल हो रहे एक वीडियो में मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें फईम पर शक बच्ची की चप्पल उसके घर के आगे देख कर हुआ था।

बच्ची के परिजनों ने फईम पर पहले भी दुष्कर्म में शामिल रहने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित परिजन किसी डॉक्टर नसीम पर बच्ची की शव देखने से रोकने का आरोप भी लगा रहे हैं। बच्ची के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का आभास भी नहीं था कि उसके पड़ोसी ऐसा करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

Jio-एयरटेल से एलन मस्क की स्टारलिंक का डील, जानिए कब तक सैटेलाइट से मिलने लगेगा इंटरनेट: कैसे करेगा काम, कितना पैसा आपको देना होगा…...

हाल ही में मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से हथियारों के साथ ही एक स्टारलिंक भी मिला था। ऐसे में इससे सुरक्षा चिंताएँ भी जुड़ी हुई हैं।

बीजेपी 09, कॉन्ग्रेस 00… हरियाणा निकाय चुनावों में भी खिला कमल, हाथ का सूपड़ा साफ: मानसेर में निर्दलीय बना मेयर

हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 10 में से 9 नगर निगमों पर कब्जा जमाया, जबकि कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
- विज्ञापन -