उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अयोध्या जिला प्रशासन ने गैंगरेप के आरोपित सपा नेता मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर गुरुवार (22 अगस्त 2024) को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। यह कार्रवाई उस कॉम्प्लेक्स के खिलाफ की गई थी जो तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था। इसके साथ ही कन्नौज में भी बुलडोजर एक्शन हुआ, जहाँ रेप के आरोपित सपा नेता नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बॉउड्री वाल को गिरा दी गई।
जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तालाब की भूमि पर निर्मित कराया गया था। राजस्व प्रशासन ने इसकी नाप जोख करने के बाद गिराने की चेतावनी देकर किराएदारों को खाली करने की नोटिस करीब दस दिन पूर्व ही दिया था, इसी भवन में संचालित पीएनबी बैंक न हटाए जाने से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई टल रही थी। बैंक के हटने के बाद ये कार्रवाई अंजाम दी गई है।
जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ढहाया गया है, वो 4 हजार स्क्वॉयर फीट में बना था। उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आँकी जा रही है। वो तालाब की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पूरे भदरसा कस्बे में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
#WATCH | Ayodhya gang-rape incident | Police and administration carry out demolition drive at shopping complex owned by accused SP leader, for illegal construction. pic.twitter.com/r9TXr7Lidw
— ANI (@ANI) August 22, 2024
सोहावल के एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने बताया कि भदरसा कस्बे में दोपहर करीब डेढ़ बजे बुलडोजर ने कॉम्प्लेक्स को गिराना शुरू किया था। उन्होंने कहा, “मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सरकारी जमीन पर बना था, इसलिए अनधिकृत इमारत को गिराने की कार्रवाई की गई। इस बारे में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के सचिव ने जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया था। ये कॉम्प्लेक्स तालाब की जमीन पर बना था।”
#WATCH | Sohawal SDM, Ashok Kumar Saini says, "It was a land for pond on which this building was illegally built. The secretary of the Ayodhya Development Authority has ordered them to vacate this building, and after that, this action is being taken…" https://t.co/zKhXledylK pic.twitter.com/ZVTk60F7U4
— ANI (@ANI) August 22, 2024
गौरतलब है कि अयोध्या पुलिस ने इसी साल 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे में बेकरी चलाने वाले स्थानीय सपा नेता मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू को 12 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक मोईद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया था और इस कृत्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। इस मामले में पीड़ित का गर्भपात हो गया था और उसके डीएनए को सुरक्षित रख लिया गया था।
कन्नौज में भी गरजा बुलडोजर
इस बीच, कन्नौज में रेप के आरोपित सपा नेता नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बॉउड्री वाल को गिरा दी गई। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गाँव में बने कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चला है। कन्नौज में कार्रवाई के लिए पहुंचे एसडीएम ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। दीवार हटाने की नोटिस भी दी गई थी। नोटिस की समय अवधि पूरी होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुँची राजस्व टीम ने अवैध बाउंड्री वॉल ध्वस्त कराई।