Tuesday, July 8, 2025
Homeदेश-समाजअयोध्या में मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ध्वस्त, कन्नौज में नवाब मलिक से जुड़े...

अयोध्या में मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ध्वस्त, कन्नौज में नवाब मलिक से जुड़े कोल्ड स्टोरेज पर चला बुलडोजर: बलात्कार आरोपित सपा नेताओं पर कार्रवाई

कन्नौज में भी बुलडोजर एक्शन हुआ, जहाँ रेप के आरोपित सपा नेता नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बॉउड्री वाल को गिरा दी गई।

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अयोध्या जिला प्रशासन ने गैंगरेप के आरोपित सपा नेता मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर गुरुवार (22 अगस्त 2024) को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। यह कार्रवाई उस कॉम्प्लेक्स के खिलाफ की गई थी जो तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था। इसके साथ ही कन्नौज में भी बुलडोजर एक्शन हुआ, जहाँ रेप के आरोपित सपा नेता नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बॉउड्री वाल को गिरा दी गई।

जानकारी के मुताबिक, इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा तालाब की भूमि पर निर्मित कराया गया था। राजस्व प्रशासन ने इसकी नाप जोख करने के बाद गिराने की चेतावनी देकर किराएदारों को खाली करने की नोटिस करीब दस दिन पूर्व ही दिया था, इसी भवन में संचालित पीएनबी बैंक न हटाए जाने से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई टल रही थी। बैंक के हटने के बाद ये कार्रवाई अंजाम दी गई है।

जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ढहाया गया है, वो 4 हजार स्क्वॉयर फीट में बना था। उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आँकी जा रही है। वो तालाब की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पूरे भदरसा कस्बे में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

सोहावल के एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने बताया कि भदरसा कस्बे में दोपहर करीब डेढ़ बजे बुलडोजर ने कॉम्प्लेक्स को गिराना शुरू किया था। उन्होंने कहा, “मोईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सरकारी जमीन पर बना था, इसलिए अनधिकृत इमारत को गिराने की कार्रवाई की गई। इस बारे में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के सचिव ने जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया था। ये कॉम्प्लेक्स तालाब की जमीन पर बना था।”

गौरतलब है कि अयोध्या पुलिस ने इसी साल 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे में बेकरी चलाने वाले स्थानीय सपा नेता मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू को 12 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक मोईद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया था और इस कृत्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। इस मामले में पीड़ित का गर्भपात हो गया था और उसके डीएनए को सुरक्षित रख लिया गया था।

कन्नौज में भी गरजा बुलडोजर

इस बीच, कन्नौज में रेप के आरोपित सपा नेता नवाब सिंह यादव के करीबी के कोल्ड स्टोरेज की बॉउड्री वाल को गिरा दी गई। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गाँव में बने कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर चला है। कन्नौज में कार्रवाई के लिए पहुंचे एसडीएम ने कहा कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। दीवार हटाने की नोटिस भी दी गई थी। नोटिस की समय अवधि पूरी होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ पहुँची राजस्व टीम ने अवैध बाउंड्री वॉल ध्वस्त कराई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शिव तांडव स्त्रोत’ और ‘सांबा रेगे’ से हुआ PM मोदी का स्वागत, राजकीय यात्रा पर पहुँचे ब्रासीलिया: द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर होगी...

पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इसके तहत ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।

ट्रंप ने 14 देशों पर बढ़ाया टैक्स, जवाबी कार्रवाई के लिए भी दे डाली धमकी : ग्लोबल टैरिफ से खुद को घाटे से उबारने...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक म्यांमार और लाओस पर 40% टैरिफ लगाई गई है।
- विज्ञापन -