गैंगस्टर, गुंडों और भू माफियाओं के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस मनचले युवकों पर भी नकेल कसने में लगी हुई है और छेड़खानी करने वाले युवकों को ऑन द स्पॉट सबक सिखा रही है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कानपुर ACP ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को घटनास्थल पर ही बाल खींच कर पाँच सेकेंड में ताबड़तोड़ 5 थप्पड़ जड़ दिए। इससे वह गाड़ी से नीचे गिर पड़ा। बगल में खड़ी पीड़ित युवती यह सब देखती रही।
Kanpur: Mahtab Aalam used to harras a girl by changing his name to Jagmohan. Today he was caught red-handed trying to molest her on road, by ACP of UP Police pic.twitter.com/juvcY5ZRk1
— MUBreaking (@MUBreaking) April 7, 2022
बड़ी बात यह है कि जिस आरोपित युवक की सरेआम पिटाई हुई, शुरुआती पूछताछ में वह अपना नाम जगमोहन बता रहा था। हालाँकि, जब पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि उसका नाम महताब आलम है। वह पुराना कानपुर का रहने वाला है।
सोशल मीडिया पर जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, वह कानपुर के कर्नलगंज इलाके की है। ACP त्रिपुरारी पांडेय गुरुवार की दोपहर में क्षेत्र भ्रमण कर अपने दफ्तर लौट रहे थे। यहाँ दयानंद गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (सिविल लाइंस) के सामने VIP रोड पर एक छात्रा का दुपट्टा बाइक सवार मनचले ने खींच लिया और उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करने लगा। यह पूरी घटना ACP ने देखी तो वह गाड़ी से उतरकर आए और आरोपित को पकड़ लिया। उसके बाद मौके पर ही 5 सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए।
पुलिस ने जब इस बारे में पीड़िता के परिजनों से बात की उन्होंने बताया कि वह इससे काफी परेशान हो चुके थे लेकिन लोक-लाज की वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी वजह से वह अपनी बेटी की पढ़ाई छुड़वाकर शादी करने की तैयारी कर रहे थे। हालाँकि, अब पुलिस के एक्शन से उन्हें काफी राहत मिली है। वहीं पुलिस ने परिजनों को मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है, ताकि FIR दर्ज किया जा सके।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को तैनात किया है और इन दिनों इसका असर भी दिखाई दे रहा है। पुलिस की टीम लगातार मनचले व आवारा युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय छेड़छाड़ की घटना पर घटनास्थल पर आरोपित युवक को सबक सिखाकर चर्चा में आ गए हैं।