दिल्ली के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनपर क्वारंटाइन नियम तोड़ कर हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का आरोप है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वारंटाइन नियम को तोड़ कर हजारों लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ मुकदमा दायर किया है। कुछ दिन पहले ही आप विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
Case registered against Delhi AAP MLA Kuldeep Kumar under Epidemic Act: Hathras Superintendent of Police
— ANI (@ANI) October 7, 2020
He had announced on 29th September that he had tested positive for #COVID19 and on 4th October he posted videos of his visit to #Hathras, Uttar Pradesh.
हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुलदीप कुमार ने 29 सितंबर को कोरोनावायरस के संक्रमित होने की घोषणा की थी और 4 अक्टूबर को उन्होंने हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के दौरान अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।
हाथरस में हुए बर्बरता पूर्ण हत्याकांड से दुःखी होकर बहिन मनीषा के परिवार से मिलने जा रहा हूँ ।।@SanjayAzadSln @AAPUttarPradesh @ArvindKejriwal @msisodia @ipathak25 pic.twitter.com/XBygioZjvs
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 4, 2020
गौरतलब है कि AAP विधायक ने 29 अक्टूबर की दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनको हल्का बुखार हुआ जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि वो घर पर ही आइसोलेट रहेंगे। इसके बाद उन्होंने 4 अक्टूबर को दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि वो हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे हैं।
उन्होंने क्वारंटाइन के सारे नियमों का उल्लंघन कर हाथरस की यात्रा की। इस दौरान वो अपनी पूरी यात्रा के बारे में ट्वीट करते रहे। हाथरस जाने के दौरान अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हाथरस में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड से दुःखी होकर बहन मनीषा के परिवार से मिलने जा रहा हूँ।”
अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 4, 2020
ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।
उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है !#JusticeForManisha pic.twitter.com/nMs0BdCvG6
इसके बाद उन्होंने बताया कि लगभग 1 घंटे के संघर्ष के बाद उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा प्रशासन की अनुमति के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने पहुँच गए हैं। फिर उन्होंने बताया कि वह हाथरस परिवार से मिल कर लौटे हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की। इस वीडियो में वह पीड़ित परिवार के काफी नजदीक बैठे देखे गए।
29 सितम्बर को केजरीवाल जी के विधायक अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं और 4 तारीख को सभी की जान जोख़िम में डालकर ये घटिया राजनीति करने हाथरस चले गए। कौनसे प्रोटोकॉल के तहत ये 5 दिन में हाथरस गए? इनपर एपिडेमिक एक्ट के तहत तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। pic.twitter.com/tOExmBcrpP
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 5, 2020
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। भाजपा दिल्ली यूनिट ने AAP विधायक के लापरवाह कदम की आलोचना की थी और दूसरों के जीवन को जान-बूझकर जोखिम में डालने के लिए महामारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।