Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजकोरोना पॉजिटिव AAP विधायक ने हाथरस पहुँच कई जिंदगियाँ डाली खतरे में: UP पुलिस...

कोरोना पॉजिटिव AAP विधायक ने हाथरस पहुँच कई जिंदगियाँ डाली खतरे में: UP पुलिस ने किया केस दर्ज

क्वारंटाइन नियम को तोड़ कर हजारों लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ मुकदमा दायर किया है। कुछ दिन पहले ही आप विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था।

दिल्ली के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनपर क्वारंटाइन नियम तोड़ कर हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का आरोप है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वारंटाइन नियम को तोड़ कर हजारों लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुलदीप कुमार के ख़िलाफ़ मुकदमा दायर किया है। कुछ दिन पहले ही आप विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुलदीप कुमार ने 29 सितंबर को कोरोनावायरस के संक्रमित होने की घोषणा की थी और 4 अक्टूबर को उन्होंने हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के दौरान अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।

गौरतलब है कि AAP विधायक ने 29 अक्टूबर की दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनको हल्का बुखार हुआ जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि वो घर पर ही आइसोलेट रहेंगे। इसके बाद उन्होंने 4 अक्टूबर को दूसरा ट्वीट करते हुए बताया कि वो हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे हैं।

उन्होंने क्वारंटाइन के सारे नियमों का उल्लंघन कर हाथरस की यात्रा की। इस दौरान वो अपनी पूरी यात्रा के बारे में ट्वीट करते रहे। हाथरस जाने के दौरान अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “हाथरस में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड से दुःखी होकर बहन मनीषा के परिवार से मिलने जा रहा हूँ।”

इसके बाद उन्होंने बताया कि लगभग 1 घंटे के संघर्ष के बाद उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा प्रशासन की अनुमति के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने पहुँच गए हैं। फिर उन्होंने बताया कि वह हाथरस परिवार से मिल कर लौटे हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की। इस वीडियो में वह पीड़ित परिवार के काफी नजदीक बैठे देखे गए।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। भाजपा दिल्ली यूनिट ने AAP विधायक के लापरवाह कदम की आलोचना की थी और दूसरों के जीवन को जान-बूझकर जोखिम में डालने के लिए महामारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -