Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजबेटी को कँधे पर बिठाकर जा रहा था पिता, साथियों के साथ आया तारिक...

बेटी को कँधे पर बिठाकर जा रहा था पिता, साथियों के साथ आया तारिक और गोली मारकर चला गया: Video वायरल

आरोपितों में से एक नदीम खुद को अभिषेक भी कहता है। वैसे इसकी वजह स्पष्ट नहीं है। जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर का एक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति कँधे पर एक बच्ची को बिठाकर जाता दिख रहा है। अचानक से एक व्यक्ति उसे गोली मारता है और बाइक पर इंतजार कर रहे अपने साथियों के साथ भाग जाता है। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच जाती है।

जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, उसकी पहचान शोएब के तौर पर हुई है। वह अपनी बेटी को कँधे पर बिठाकर जा रहा था। उसका इलाज चल रहा है। गोली मारने वाले की पहचान तारिक के तौर पर हुई है। वह फरार है। उसके बाइक सवार साथियों गुफरान और नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो गया है। घटना रविवार (13 अगस्त 2023) की है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मामले में शिकायतकर्ता सलीम अहमद ने बताया कि रविवार को वे अपने भतीजे शोएब के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम 7:30 पर सब घर लौट रहे थे। शोएब के कँधे पर उसकी डेढ़ साल की बेटी बैठी हुई थी। तभी रास्ते से काले रंग की बाइक पर तारिक, नदीम और गुफरान आए। तारिक बाइक से उतर गया, जबकि गुफरान और नदीम थोड़ी दूर आगे बढ़कर खड़े हो गए। दोनों ने तारिक को भड़काते हुए शोएब को गोली मारने के लिए कहा।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि गुफरान और नदीम के ललकारने पर तारिक ने तमंचे से पैदल चल रहे शोएब पर फायर कर दिया। गोली लगने से शोएब बच्ची सहित जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों को जमा होते देख तीनों आरोपित बाइक से धमकी देते हुए भाग निकले। शोएब को नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए पहले बरेली और बाद में दिल्ली रेफर कर दिया गया।

ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। पुलिस ने नदीम, तारिक और गुफरान पर IPC की धारा 307, 34 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। सोमवार (14 अगस्त 2023) को पुलिस ने बताया कि गुफरान और नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को रात लगभग 8:35 पर दोनों आरोपितों की लोकेशन शाहजहाँपुर नगर निगम कार्यालय पर मिली थी। हमले में प्रयोग किया तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयोग हुई बिना नंबर की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं तारिक की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पुलिस प्रेसनोट

भाई से निकाह न होने पर थी नाराजगी

ऑपइंडिया से बात करते हुए शिकायतकर्ता सलीम ने बताया कि फ़िलहाल शोएब की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की वजह पूछने पर उन्होंने कहा कि शोएब का निकाह चाँदनी से हुआ है। बचपन में चाँदनी के निकाह की बातचीत तारिक के भाई मुशरान से हँसी-मजाक में हुआ करती थी। बकौल सलीम चाँदनी का निकाह शोएब से हो जाने के चलते तारिक नाराज रहता था। तारिक कई लोगों से इसे अपनी बेइज्जती बताते हुए बदला लेने की धमकी दिया करता था। हमले की वजह भी सलीम ने इसी को बताया है।

पुलिस हिरासत में नदीम और गुफरान

खुद को अभिषेक बताता है नदीम

ऑपइंडिया से बातचीत के दौरान सलीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नदीम खुद को अभिषेक भी कहता है। हालाँकि सलीम यह नहीं बता सके कि नदीम के खुद को अभिषेक कहने की वजह क्या है। पुलिस को दी गई शिकायत में भी सलीम ने आरोपित के तौर पर नदीम उर्फ़ अभिषेक लिखा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

अहमदाबाद में आयुष्मान योजना का पैसा लेने के लिए अस्पताल का बड़ा घोटाला: स्वस्थ ग्रामीणों का भी कर दिया हार्ट ऑपरेशन, 2 की मौत...

ख्याति अस्पताल ने मरीज ढूँढने के लिए 10 नवम्बर को मेहसाणा जिले के कडी तालुका के बोरिसाना गाँव में एक मुफ्त जाँच कैम्प आयोजित किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -