Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजअस्पताल के कमरे में बेल्ट और रॉड से बीजेपी नेता को महाराष्ट्र पुलिस ने...

अस्पताल के कमरे में बेल्ट और रॉड से बीजेपी नेता को महाराष्ट्र पुलिस ने पीटा: जानिए क्या है मामला

हाल ही में जब डीएसपी सुधीर खिराड़कर के घूस लेने के मामले में सस्पेंड होने की खबर आई तब भाजपा नेता नरियालवाले ने वीडियो रिलीज किया और अपनी आपबीती सुनाई।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी एक आदमी को बेरहमी से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा आदमी हाथ जोड़कर दया की भीख माँग रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पीटते रहे।

दिव्य मराठी की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 09 अप्रैल 2021 को महाराष्ट्र के जालना जिले के एक अस्पताल परिसर की है और जिस व्यक्ति को पीट जा रहा है वह स्थानीय भाजपा नेता शिवराज नरियालवाले हैं। स्थानीय अखबार में बताया गया कि घटना के दिन जालना के एक निजी अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद से जालना में भाजपा के युवा मोर्चा के महासचिव शिवराज नरियालवाले अस्पताल पहुँच गए और अस्पताल प्रशासन से प्रश्न करने लगे।

अस्पताल की लापरवाही के बाद मृत युवक के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच बहस हो गई और बात बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई।  

अस्पताल की सूचना पर डीएसपी सुधीर खिराड़कर और कादिम जालना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशांत महाजन घटनास्थल पर पहुँच गए। पहले तो पुलिसकर्मी मृत युवक के परिजनों को समझा रहे थे, लेकिन जब परिजन नहीं माने तो पुलिस अधिकारियों ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। भाजपा नेता शिवराज नरियालवाले ने पुलिसकर्मियों की बदतमीजी को फोन में कैद करना चाहा। पुलिस अधिकारी इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने नरियालवाले को एक दूसरे कमरे में ले जाकर बेल्ट और रॉड से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। डर के कारण भाजपा नेता ने इस बात की कहीं शिकायत नहीं की।  

2 महीने बाद घटना के बारे में बताया

हाल ही में जब डीएसपी सुधीर खिराड़कर के घूस लेने के मामले में सस्पेंड होने की खबर आई तब भाजपा नेता नरियालवाले ने वीडियो रिलीज किया और अपनी आपबीती सुनाई। दिव्य मराठी से बात करते हुए नारियलवाले ने 09 अप्रैल 2021 को हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तब मैं पुलिस अधिकारियों के डर से कुछ नहीं बोल सका, लेकिन अब कोई डर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों द्वारा की गई पिटाई के कारण न केवल शारीरिक चोट लगी बल्कि वे मानसिक रूप से भी आहत हुए। भाजपा नेता ने कहा कि अब वे चुप नहीं रहेंगे। जिन्होंने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करवाएँगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शासनकाल में महाराष्ट्र पुलिस की मनमानी की कई खबरें आईं। पिछले साल ही शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार से फीस में छूट की माँग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ भी महाराष्ट्र पुलिस ने बदतमीजी की थी। इसके अलावा नवंबर 2020 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की जाने वाली अवैध कार्रवाईयों का विरोध कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई पुलिस की बदतमीजी सामने आई थी।  

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -