Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजअपराधी कर रहे थे फायरिंग, पीछे हट रही थी बिहार पुलिस: जेठुली कांड का...

अपराधी कर रहे थे फायरिंग, पीछे हट रही थी बिहार पुलिस: जेठुली कांड का वीडियो वायरल, 4 की मौत के बाद 22 की हुई थी गिरफ्तारी

जेठुली गाँव के गंगा घाट इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। यह विवाद इस हद तक आगे बढ़ा कि फायरिंग की नौबत आ गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उमेश राय नामक दबंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। उमेश ट्रक से गिट्टी गिरवा रहा था। इस कारण पार्किंग का रास्ता बंद हो गया था और कार निकालने में दिक्कत हो रही थी।

बिहार की राजधानी पटना (Patna, Bihar) के फतुहा से सटे जेठुली गाँव में 19 फरवरी 2023 को मामूली विवाद के बाद फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपितों के घर, मैरिज हॉल समेत गाड़ियों में आग लगी दी थी। इसका एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग होते दिख रही है। वहीं, फायरिंग होते ही पुलिस घबराई हुई पीछे हटती दिख रही है।

जेठुली गोलीकांड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस की मौजूदगी में ही बवाल होता दिख रहा है। पुलिस बवाल शांत कराने के बजाए तमाशबीन बनी हुई है। यही नहीं, बवाल के बीच में पुलिस आगे बढ़ने की जगह पीछे हटती दिख रही है। वहीं, वीडियो में कुछ लोग ‘अब मर्डर होगा यहाँ’ कहते सुने जा सकते हैं। वीडियो के आखिर में 3 राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है।

वहीं, इस घटना को लेकर बिहार पुलिस ने 22 लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया था। पुलिस ने कहा था कि फायरिंग में संलिप्त 9 लोग तथा आगजनी एवं पुलिस पर हमले के मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अब वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

उस वक्त पुलिस की नाकामी को लेकर बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि पटना रेंज के आईजी पुलिस टीम की लापरवाही का मामले को देख रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। हालाँकि, वीडियो कार्रवाई से पहले ही यह वीडियो सामने आ गया।

बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर है। जेठुली गाँव में फायरिंग के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जंगलराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। अब इस गोलीकांड को लेकर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के पीछे हटने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

क्या था मामला…

19 फरवरी 2023 को राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गाँव के गंगा घाट इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। यह विवाद इस हद तक आगे बढ़ा कि फायरिंग की नौबत आ गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उमेश राय नामक दबंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। उमेश ट्रक से गिट्टी गिरवा रहा था। इस कारण पार्किंग का रास्ता बंद हो गया था और कार निकालने में दिक्कत हो रही थी। जब उससे रास्ता खाली करने के लिए कहा गया तो वह विवाद करने लगा।

पीड़ितों के परिजन संजीत कुमार उर्फ टुनटुन यादव का कहना है कि कार पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद रमेश राय, सतीश राय, उमेश राय, बच्चा राय ने मिलकर गौतम कुमार पर जमकर गोलीबारी की। उन्होंने यह भी कहा था कि उमेश राय के लोगों ने 50 राउंड से अधिक गोलीबारी की है। इसमें कुल 5 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं फायरिंग की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपितों के घर और मैरिज हॉल में आग लगा दी। इससे घर में खड़ी गाड़ियाँ जलकर खाक हो गईं। वहीं घर के अंदर मौजूद महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया था। लोगों ने अन्य आरोपितों के घरों पर भी आग लगाने की कोशिश की थी। यही नहीं, आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड का रास्ता रोकते हुए उसके पहियों की हवा निकाल दी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -