बिहार की राजधानी पटना (Patna, Bihar) के फतुहा से सटे जेठुली गाँव में 19 फरवरी 2023 को मामूली विवाद के बाद फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपितों के घर, मैरिज हॉल समेत गाड़ियों में आग लगी दी थी। इसका एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग होते दिख रही है। वहीं, फायरिंग होते ही पुलिस घबराई हुई पीछे हटती दिख रही है।
जेठुली गोलीकांड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस की मौजूदगी में ही बवाल होता दिख रहा है। पुलिस बवाल शांत कराने के बजाए तमाशबीन बनी हुई है। यही नहीं, बवाल के बीच में पुलिस आगे बढ़ने की जगह पीछे हटती दिख रही है। वहीं, वीडियो में कुछ लोग ‘अब मर्डर होगा यहाँ’ कहते सुने जा सकते हैं। वीडियो के आखिर में 3 राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है।
अब मर्डर होगा… पुलिस वालों के सामने ही पटना में गिर गई तीन लाशें #Bihar #Patna #Jethuli pic.twitter.com/TsLluNP3a3
— NBT Bihar (@NBTBihar) March 9, 2023
वहीं, इस घटना को लेकर बिहार पुलिस ने 22 लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया था। पुलिस ने कहा था कि फायरिंग में संलिप्त 9 लोग तथा आगजनी एवं पुलिस पर हमले के मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अब वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।
जेठुली गांव में हुई गोलीबारी के मामले में अबतक कुल बाईस (22) लोगों की गिरफ्तारी हुई है ।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) February 21, 2023
घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है ।
निरंतर निगरानी रखी जा रही है ।
वर्तमान स्थिति शान्तिपूर्ण व नियंत्रण में है।
(2/2)@bihar_police @BiharHomeDept @IPRD_Bihar
उस वक्त पुलिस की नाकामी को लेकर बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि पटना रेंज के आईजी पुलिस टीम की लापरवाही का मामले को देख रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। हालाँकि, वीडियो कार्रवाई से पहले ही यह वीडियो सामने आ गया।
बता दें कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर है। जेठुली गाँव में फायरिंग के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जंगलराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। अब इस गोलीकांड को लेकर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के पीछे हटने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
क्या था मामला…
19 फरवरी 2023 को राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गाँव के गंगा घाट इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। यह विवाद इस हद तक आगे बढ़ा कि फायरिंग की नौबत आ गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उमेश राय नामक दबंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। उमेश ट्रक से गिट्टी गिरवा रहा था। इस कारण पार्किंग का रास्ता बंद हो गया था और कार निकालने में दिक्कत हो रही थी। जब उससे रास्ता खाली करने के लिए कहा गया तो वह विवाद करने लगा।
पीड़ितों के परिजन संजीत कुमार उर्फ टुनटुन यादव का कहना है कि कार पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद रमेश राय, सतीश राय, उमेश राय, बच्चा राय ने मिलकर गौतम कुमार पर जमकर गोलीबारी की। उन्होंने यह भी कहा था कि उमेश राय के लोगों ने 50 राउंड से अधिक गोलीबारी की है। इसमें कुल 5 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं फायरिंग की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपितों के घर और मैरिज हॉल में आग लगा दी। इससे घर में खड़ी गाड़ियाँ जलकर खाक हो गईं। वहीं घर के अंदर मौजूद महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया था। लोगों ने अन्य आरोपितों के घरों पर भी आग लगाने की कोशिश की थी। यही नहीं, आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड का रास्ता रोकते हुए उसके पहियों की हवा निकाल दी गई थी।