उत्तर प्रदेश के कानपुर में दंगे की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि आगरा में हिंसा भड़क गई। बाइक टक्कर के बाद हिन्दू और मुस्लिम समुदाय आपस में भिड़ गए। जहाँ कानपुर में दंगाइयों की धर-पकड़ जारी है, वहीं आगरा में दो लोगों के बाइक के बीच टक्कर हो जाने के बाद दोनों के परिजन और मोहल्ले के लोग आपस में भिड़ गए। फिर हिंसा और पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालाँकि, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थिति को सँभाला।
रविवार (5 जून, 2022) को ये घटना ताजगंज के बसई खुर्द गाँव में हुई। दो युवक बाइक टकराने के कारण आपस में उलझ पड़े। इसके बाद दोनों युवकों के परिजन वहाँ पर आ पहुँचे और उनमें मारपीट होने लगी। उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी शुरू कर दी। दो समुदायों के बीच टकराव की बात फैलते ही एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे। समय रहते कानून-व्यवस्था को नियंत्रित किया गया और अफवाहों को फैलने से रोका गया।
ये घटना शाम के साढ़े 7 बजे के आसपास हुई। असल में बसई खुर्द गाँव में सड़क निर्माण का कारण चल रहा है, जिस कारण रास्ते की खुदाई हुई है। वहाँ इंटरलॉकिंग तार बिछाने का काम भी चल रहा है। सादिक नाम के व्यक्ति की बाइक राधे श्याम नामक युवक की बाइक से टकरा गई, जिसके बाद हिंसा हुई। इस घटना में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी मुस्तैद की गई है।
#Agra: #Two #communities #face to face when #bike #collides,#stone #pelting took place on both #sides@OfficeOfDMAgra @agrapolice @dgpup #agraviolence #Agra #UPPolice @CMOfficeUP @Uppolice #आगरा @adgzoneagra pic.twitter.com/uc8yX4M4UJ
— Shiv Kumar Maurya (@ShivKum60592848) June 6, 2022
उधर कानपुर में हुई हिंसा के मामले में SIT ने जाँच शुरू कर दी है। DCP की अध्यक्षता वाली SIT ने घटनास्थल का दौरा कर सारी जानकारी ली। तलाक महल रोड की तरफ से भीड़ आई थी। वहाँ स्थित एक दुकान के बाहर CCTV कैमरा लगा था, लेकिन दुकानदार ने बताया कि वो बंद था। इसके बाद अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए उसे तलब किया। यतीमखाना के निरीक्षण के बाद टीम ने चंदेश्वर हाता में लोगों से मुलाकात की।