पश्चिम बंगाल के नदिया जिला स्थित हरिन्घता में एक भाजपा नेता को गोली मार दी गई। इस वारदात में भाजपा नेता की जान तो किसी तरह बच गई, लेकिन वो बुरी तरह घायल हो गए। बंगाल पुलिस ने रविवार (मार्च 7, 2021) को इस घटना की जानकारी दी। भाजपा नेता संजय दास को कपिलेश्वर संतोषपुर में एक चाय की दुकान के पास जमीन पर गिरे हुए पाया गया, जिसके बाद लोग उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए।
संजय दास हरिन्घता के वार्ड संख्या 10 में भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। पुलिस ने बताया है कि अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। भाजपा ने तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी की स्थानीय यूनिट ने कहा कि TMC द्वारा पाले गए गुंडों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं तृणमूल ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि दो समूहों के बीच हुए झगड़े के कारण ऐसा हुआ।
Das, a booth president of the BJP under ward no. 10 of Haringhata Municipality, is stated to be out of danger#WestBengal #Nadia https://t.co/pdrc7WwRWe
— IndiaToday (@IndiaToday) March 8, 2021
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर पेट्रोलिंग के दौरान जब वो रविवार को दोपहर 2:30 बजे एक चाय की दुकान के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग थोड़ी दूरी पर समूह बना कर जमीन पर बैठे हुए थे। पुलिसकर्मियों को देखते हुए वहाँ एक को छोड़ कर बाकी सारे भाग खड़े हुए। राणाघाट पुलिस जिले के एसपी VSR अनंतनाग ने ये जानकारी दी। पुलिस ने दावा किया है कि भाजपा नेता नशे में धुत थे।
उनका पूरा पाजामा खून से लथपथ हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसी समूह में से एक व्यक्ति ने उन पर गोली चलाई जो सीधे जाकर उनके कमर में लगी। संजय दास के पिता ने शाम को इस मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। उन्होंने अपने बेटे के हवाले से बताया कि राजनीतिक बहस के बाद गोली चलाई गई है।
ये घटना ऐसे वक़्त में सामने आई है जब रविवार को ही बंगाल की अपनी पहली चुनावी रैली में कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में एक विशाल भीड़ के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कॉन्ग्रेस पर राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद किया। उन्होंने 80 वर्ष की एक बूढ़ी महिला के घर में घुस कर किए गए हमले की जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शायद ही बंगाल में कोई माँ है, जो इनकी करतूतों के कारण रोई न हो।