पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव वाले दिन जमकर हिंसा होने के कारण आज बंगाल के कई जिलों में दोबारा मतदान हो रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 5 जिलों के करीबन 697 बूथों पर यह वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान बूथों की सुरक्षा के लिए वहाँ केंद्रीय बल भी तैनात है।
WB panchayat elections: Re-polling underway in 697 booths in 5 districts
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/jF9x3xcElk#WestBengal #WestBengalPanchayatPolls pic.twitter.com/aKfR08cV9q
जी हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने रविवार शाम को बैठक के बाद वोटिंग वाले दिन हुई हिंसा की खबरों पर गौर किया था और आदेश पारित किया था कि दोबारा री-पोलिंग होगी। अब केंद्रीय बल की कड़ी सुरक्षा में 600 से ज्यादा बूथों पर वोटिंग की जा रही है।
बता दें कि पंचायत चुनाव में दोबारा वोटिंग सोमवार को मुर्शिदाबाद में 175 बूथों पर, मालदा में 112 बूथों पर की जा रही है। इसी तरह नादिया में 89, नॉर्थ 24 परगना में 46 बूथों पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है। इसके अलावा साउथ 24 परगना में 36, पूर्व मेदिनीपुर में 31, हुगली में 29, साउथ दिनाजपुर में 18, जलपाईगुड़ी में 14, बीरभूम में 14, पश्चिम मेदिनीपुर में 10, बांकुरा में 8, हावड़ा में 8, पश्चिम बर्धमान में 6, पुरुलिया में 4, 3 पूर्व बर्धमान में, और 1 अलीपुरद्वार में बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान भारी हिंसा हुई थी। कही बम फेंके गए थे तो कहीं पोलिंग बूथ पर आगजनी हुई थी। कई मामले आए थे जब लोग बैलट बॉक्स और बैलट पेपर ही तोड़कर भाग गए। ऐसे में राज्य में चुनाव आयोग का काफी विरोध हुआ और फिर जाकर उन्होंने इन सब मामलों पर संज्ञान लिया।
राज्य चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट माँगी। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद भी रविवार को नई दिल्ली आए। संभव है कि वो यहाँ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट देंगें। इससे पहले वह ग्रामीण चुनावों की पृष्ठभूमि में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं।