Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजगैंगरेप पीड़िता को बंगाल पुलिस ने धमकाया, रात 8 बजे थाने बुलाया: TMC नेताओं...

गैंगरेप पीड़िता को बंगाल पुलिस ने धमकाया, रात 8 बजे थाने बुलाया: TMC नेताओं के खिलाफ शिकायत मामले पर एक्टिविस्ट ने किया खुलासा

"पश्चिम बंगाल में संविधान, क़ानून, मूल अधिकार, मानवीयता सब कुछ दाँव पर है। पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की जगह पुलिस उल्टा पीड़िता को अरेस्ट करने पहुँची है, वह भी रात को 8 बजे।"

पश्चिम बंगाल में सामूहिक बलात्कार पीड़िता को तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने कथित तौर पर धमकी दी है।

सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम की एक गैंगरेप पीड़िता को पुलिस अधिकारियों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस के उन नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर धमकी दी, जिन्होंने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था।

एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ने अपने ट्वीट में कहा कि शांतिनिकेतन के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार (23 जुलाई 2021) को पीड़िता के घर का दौरा किया और टीएमसी नेताओं पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाने के लिए उसे धमकाया। पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर उसे चेतावनी देते हुए कहा कि वो शुक्रवार रात ही उसे पुलिस स्टेशन ले जाएँगे, क्योंकि उसने टीएमसी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और एक्टिविस्ट डॉ श्रुति मिश्रा ने एक ऑडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें पीड़िता को आपबीती सुनाते हुए सुना गया। डॉ श्रुति मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा, “पश्चिम बंगाल में संविधान, क़ानून, मूल अधिकार, मानवीयता सब कुछ दाँव पर है। पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की जगह पुलिस उल्टा पीड़िता को अरेस्ट करने पहुँची है, वह भी रात को 8 बजे।”

डॉ मिश्रा द्वारा साझा किए गए ऑडियो क्लिप में, पीड़िता, जो काफी घबराई हुई है, को आपबीती सुनाते हुए सुना जा सकता है। पीड़िता का कहना है कि शांतिनिकेतन थाने के 6 पुलिस अधिकारी उसके घर पहुँचे और उसके पिता को धमकाया कि वे उसकी बेटी को थाने ले जाएँगे।

पीड़िता ने कहा कि पुलिस उसे सामूहिक दुष्कर्म मामले की पूछताछ के लिए शुक्रवार रात आठ बजे थाने आने के लिए कह रही थी। ऑडियो में पीड़िता का कहना है कि वह पुलिस अधिकारियों की पहचान नहीं कर सकी क्योंकि उनके पास उनका आधिकारिक बैज नहीं था।

इस भीषण घटना के बाद, एक्टिविस्ट मोनिका अरोड़ा और डॉ श्रुति मिश्रा ने केंद्र और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले का संज्ञान लेने और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है।

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा, सामूहिक बलात्कार

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कॉन्ग्रेस की जीत के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर राजनीतिक हिंसा शुरू हो गई। राज्य से हिंसा की डरावनी कहानियाँ सामने आईं, जिनमें पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हमला, बलात्कार, पुलिस की उदासीनता शामिल है। महिलाओं ने उनके द्वारा किए गए भयानक अपराधों का विवरण बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पीड़ितों ने सभी घटनाओं के साथ-साथ बंगाल पुलिस की निष्क्रियता की एसआईटी जाँच की माँग की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -