Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजबिहार: पॉलीथीन के घर में भीगते-भीगते मर गई प्रसूता, मौत के बाद आवास योजना...

बिहार: पॉलीथीन के घर में भीगते-भीगते मर गई प्रसूता, मौत के बाद आवास योजना का लाभ देने पहुँचे BDO

डीएम ने इस घटना के संज्ञान में आने के बाद तुरंत आवास योजना का लाभ देने के खातिर शोक में डूबे परिवार वालों के पास बीडीओ को भेजा। लेकिन हैरानी की बात है कि पॉलीथीन में रहते परिवार पर इससे पहले किसी का ध्यान नहीं गया।

बिहार बाढ़ के कारण बेहाल है। हर दूसरे दिन स्थिति बद से बदतर होने की खबरें आ रही हैं। कई लोग इस आपदा के कहर में मर चुके हैं। इसी बीच बिहार के जमुई जिले से एक 20 वर्षीय पूजा नामक महिला की मौत का मामला सामने आया है, जो भीतर तक झकझोर देने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक अपने परिवार के साथ पॉलीथीन से बनी झोपड़ी में रहती थी, जहाँ लगातार होती बारिश के कारण पानी टपकने और लगातार भीगे रहने की वजह से उसकी मौत हुई। बताया जा रहा है महिला का 4 दिन पहले ही प्रसव हुआ था, लेकिन बच्चा भी ऐसी परिस्थिति में जिंदा नहीं रह पाया।

प्रसव के बाद से ही पूजा बीमार थी, और गरीबी के कारण वह पॉलीथीन और बांस की झोपड़ी में रहने को मजबूर थी। पूजा की हालत जहाँ खराब होती जा रही थी, वहीं बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। नतीजतन, लगातार भीगते जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

पूरी घटना में सबसे अजीब बात ये है कि जिले के डीएम ने इस घटना के संज्ञान में आने के बाद तुरंत आवास योजना का लाभ देने के खातिर शोक में डूबे परिवार वालों के पास बीडीओ को भेजा। लेकिन हैरानी की बात है कि पॉलीथीन में रहते परिवार पर इससे पहले किसी का ध्यान नहीं गया।

पूजा की मौत के बाद पूरा परिवार शोक में है और गाँव वालों में इस बात का गुस्सा है कि यदि सरकारी आवास योजना का लाभ पहले मिला होता तो 20 वर्षीय पूजा की मौत नहीं होती।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बीडीओ के घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं की सहायता दी गई। डीएम ने बताया की परिवार को आवास आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए सूची में उसका नाम दर्ज किया जा रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -