उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला एक सिक्योरिटी गार्ड को लगातार तमाचे मार रही है। इतना ही नहीं, महिला गार्ड को गंदी-गंदी गालियाँ भी दे रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला नोएडा के फेज-3 के क्लियो काउंटी सोसायटी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस महिला ने गार्ड के साथ गाली-गलौच और मारपीट की है, वह प्रोफेसर है। इसकी शिकायत थाने में कर दी गई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक महिला वकील का भी नोएडा से वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भव्या राय नाम की महिला वकील गार्ड को गंदी-गंदी गालियाँ दे रही थी। इसके साथ ही वह अश्लील इशारे भी कर रही थी और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की कर रही थी। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Another Video of #ThappadBaaz Women in #Noida, Security guard was slapped after a minor altercation, The slapping woman caught in #CCTV, Professor is a woman by Profession, #CleoCountySociety Case#VideoViral pic.twitter.com/SNgeW4GEeE
— Anuj Tomar journalist (@THAKURANUJTOMAR) September 11, 2022
इस वीडियो में आवाज नहीं है, लेकिन स्पष्ट दिख रहा है कि एक महिला आती है और गेट के पास खड़े गार्ड को कहते हुए उसे तमाचे मारने लगती है। गार्ड पीछे हटते जाता है और महिला आगे बढ़कर मारती जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला प्रोफेसर गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियाँ दे रही थी। ये सारी घटना वहाँ लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई है।
बता दें कि पिछले महीने भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। घटना नोएडा के ही जेपी सोसायटी की थी। इस मामले में गालीबाज महिला वकील भव्या रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालाँकि, बाद में स्थानीय कोर्ट ने उस महिला वकील को जमानत दे दी थी। बताया गया था कि महिला उस सोसायटी में किराए पर रहने के लिए आई थी।
सोसायटी के ‘रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA)’ ने फ्लैट के मालिक को उक्त गालीबाज महिला को निकाल बाहर करने के लिए भी कहा था। थाना सेक्टर-126 के तहत आने वाली जेपी विशटाउन सोसायटी के प्रबंधन ने जानकारी दी कि महिला कुछ ही दिन पहले यहाँ रहने आई थी। महिला वहाँ किराए पर रहती है, इसीलिए फ्लैट के असली मालिक को उससे घर खाली कराने को कहा गया था।
दरअसल गेट खोलने में देर करने के बाद महिला ने भड़क कर सिक्योरिटी गार्ड्स को गंदी-गंदी गालियाँ सुनाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला के खिलाफ IPC (भारतीय दंड संहिता) की धाराओं 153-A (भाषा/नस्ल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी), 323 (किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 504 (उकसाना), 505(2) (विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
वहीं सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उक्त महिला वकील की गाड़ी के आगे एक और गाड़ी लगी थी, ऐसे में उन्होंने जाकर उससे कहा कि कुछ समय और लगेंगे तो वो भड़क गई। उन्होंने बताया कि महिला नशे में थी और उनकी गाली देते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। गार्ड ने कहा कि हम गार्ड लोगों को भी इज्जत दी जानी चाहिए। भाव्या रॉय सोसाइटी में टॉवर-15 के फ्लैट संख्या 901 में रहती है। आरोप है कि उसने गार्ड को जान से मार डालने की धमकी भी दी।