राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाने में तैनात एक महिला हेड कॉन्स्टेबल को उसकी मेहनत कार्य निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने उसे आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (बिना बारी की तरक्की) देने का फैसला किया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर जानकारी दी गई है। बता दें कि महिला हेड कांस्टेबल सीमा ढाका को यह पुरस्कार लापता हुए 76 बच्चों को ढूँढ़ने के बाद मिला है। अपनी तरक्की की खबर सुनने के बाद सीमा ढाका भी काफी खुश हैं।
Delhi Police Commissioner grants ‘Out-of-Turn Promotion’ to Woman Head Constable Seema Dhaka of Samay Pur Badli PS, who traced as many as 76 missing children. These 76 children were traced within a span of two and half months from Delhi and other states: Delhi Police pic.twitter.com/4mlKHYgE0d
— ANI (@ANI) November 18, 2020
WHC Seema Dhaka is currently posted in the Outer North District. She has been granted Promotion out-of-turn by CP Delhi for recovery of 76 missing children in the last 3 months @CPDelhi @LtGovDelhi @PMOIndia @HMOIndia #WearAMask #SocialDistancing #WashYourHands pic.twitter.com/NvX54FA0a6
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) November 18, 2020
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पाँच अगस्त को पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने राजधानी में लापता बच्चों को ढूँढने और उनके माता-पिता को सौंपने के लिए पुलिस खेमे को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने इस काम को जल्द पूरा करने वाले पुलिसकर्मियों को बिना बारी की तरक्की देने का भी वादा किया।
She is the first woman officer to be given Promotion out-of-turn under the new incentive scheme announced by the CP, Delhi for the recovery of missing children. By her efforts, she has been able to bring joy and happiness to the affected families. Delhi Police is proud of her.
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) November 18, 2020
श्रीवास्तव के ऐलान के मुताबिक अगर कोई कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल अगर एक वर्ष के अंदर 14 वर्ष से कम उम्र के कम से कम 50 बच्चों की खोज निकालने पर आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन दिया जाएगा। इसके अलावा शर्त यह भी थी की इन बच्चों में से 15 बच्चों की उम्र आठ साल से कम होना अनिवार्य था। 15 बच्चों को खोज निकालने पर ‘असाधारण कार्य पुरस्कार’ देने की घोषणा की गई थी।
She is the first woman officer to be given Promotion out-of-turn under the new incentive scheme announced by the CP, Delhi for the recovery of missing children. By her efforts, she has been able to bring joy and happiness to the affected families. Delhi Police is proud of her.
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) November 18, 2020
बता दें कि दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका ने 76 लापता बच्चों का पता लगाया, इन 76 बच्चों को दिल्ली और अन्य राज्यों से तीन महीने के भीतर पता लगाया गया। इसके साथ जिन 76 बच्चों की खोज सीमा ने की है उनमे से 56 की उम्र 14 साल से कम की है। उनके द्वारा खोजे गए बच्चों को बिहार, बंगाल एवं देश के अन्य हिस्सों से बरामद किया गया है।