Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजगैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने धमका कर व्यवसायी से ₹5 लाख में ले ली थी...

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी ने धमका कर व्यवसायी से ₹5 लाख में ले ली थी करोड़ों की जमीन, पेट्रोल पंप सहित जमीन कुर्क करेगी योगी सरकार

अब तक सरकार अंसारी और उसकी बीवी के नाम पर दर्ज करोड़ों की संपत्तियों को न केवल जब्त कर चुकी है, बल्कि अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चला चुकी है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में पहले से ही जेल की हवा खा रहे कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर लखनऊ में अवैध कमाई से हासिल की गई मुख्तार अंसारी की जमीन को कुर्क करने की आग्रह किया है। इस संपत्ति की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसी के तहत उसकी संपत्तियों को पुलिस ने चिन्हित कर रखा है। इस मामले में कार्रवाई के लिए आजमगढ़ की पुलिस लखनऊ रवाना हो गई है। माफिया मुख्तार ने लखनऊ के हुसैनगंज विधानसभा मार्ग पर स्थित इस जमीन को साल 2007 में एक व्यापारी से केवल पाँच लाख रुपए में अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली थी।

जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपित अंसारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ आजमगढ़ के तरवाँ थाने में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जाँच स्क्वाट टीम के प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि हुसैनगंज की इस जमीन पर मुख्तार अंसारी का एक पेट्रोल पंप भी है। एसपी ने बताया कि 2007 में माफिया मुख्तार अंसारी ने लोगों को डरा-धमका कर करोड़ों की संपत्ति को औने-पौने दामों में ले लिया था। जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि योगी सरकार माफिया मुख्तार अंसारी समेत उसके कई गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। अब तक सरकार अंसारी और उसकी बीवी के नाम पर दर्ज करोड़ों की संपत्तियों को न केवल जब्त कर चुकी है, बल्कि अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चला चुकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी तम्बाकू की पुड़िया के नाम पर हमला, कभी अश्लीलता के नाम पर हत्या… निहंगों की मॉरल पुलिसिंग का शिकार हुई एक और महिला:...

कमल कौर की हत्या मामले में फरार निहंग ने और भी भड़काऊ बयान दिए हैं, उसने 6-7 और इन्फ्लुएंरों को मारने की बात कही है।

अहमदाबाद में एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर क्रैश ने बताया, एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता भारत के लिए क्यों जरूरी: तकनीक में पीछे होने का बहाना अब...

अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसा फिर से यह सीख है कि भारत को एयरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भर होना ही होगा।
- विज्ञापन -