Wednesday, May 28, 2025

‘गुड्डू’ बन अफजल हुसैन ने हिंदू युवती को फँसाया… कई दिनों तक किया यौन शोषण, निकाह करने का बनाया दबाव, नहीं मानी तो ‘सर तन से जुदा’ की दी धमकी

बरेली के मीरगंज में अफजल हुसैन नामक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फँसाया। उसने खुद को ‘गुड्डू’ बताया, हाथ में कलावा बाँधा और मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ का दिखावा किया, ताकि युवती को उस पर भरोसा हो जाए।

जब युवती उसके झाँसे में आ गई, तो अफजल ने कई दिनों तक उसका यौन शोषण किया। बाद में जब युवती को पता चला कि वह मुस्लिम है, तो उसने दूरी बनाने की कोशिश की। इस पर आरोपित अफजल ने युवती पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, अफजल इस मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका था। उसके अम्मी-अब्बू ने युवती से माफ़ी माँगकर उसे जेल से छुड़वाया था, लेकिन बाहर आते ही अफजल ने फिर से युवती को धर्मांतरण करने और ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी देनी शुरू कर दी।

इसके बाद युवती ने दोबारा मीरगंज पुलिस थाने में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फ़िलहाल, आरोपित अफजल हुसैन फरार है और पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।