Friday, January 17, 2025

‘महाकुंभ आने की कोशिश की तो मार-मारकर भगाएँगे’ : खालिस्तानी आतंकी पन्नू को अखाड़ा परिषद ने दी चेतावनी, बोले- ऐसे पागल सैंकड़ों देखे

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गई धमकी मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रतिक्रिया दी है। परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ऐसे पागलों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते।

उन्होंने कहा, “पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुंभ में घुसने की हिम्मत करता है तो इसे मार-मारकर भगाया जाएगा। हमने ऐसे पागल सैंकड़ों की संख्या में देखें है। यह माघ मेला है, जहाँ सिख और हिंदू सभी एक हैं।”

वह बोले, “पन्नू ने हमें बाँटने वाली जो बात की है, वो ठीक नहीं है। पन्नू द्वारा विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिशें बेबुनियाद हैं। हमारे हाँ नागा साधुओं की तरह सिख समुदाय के भी साधु होते हैं। ये दोनों एक ही हैं। ये सनातन के सैनिक हैं। हम इन पागलों को गंभीरता से नहीं लेते।”

बता दें कि हाल में पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि वो कुंभ स्नान की प्रमुख तिथियों पर उन खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेगा जिनका हाल में पीलीबीत में एनकाउंटर हुआ।