Friday, June 6, 2025

5 साल की बच्ची को अकील अहमद ने दी टॉफी, फिर स्कूल के बाथरूम में किया रेप: पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में लगी गोली, कारतूस-पिस्तौल बरामद

बरेली के देवरनियाँ इलाके में गुरुवार (5 जून 2025) को 5 साल की बच्ची के साथ गाँव के ही एक आदमी अकील अहमद (35) ने टॉफी का लालच देकर रेप किया, जिसके बाद गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान आरोपित अकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है और अहमद के दोनों पैर में गोली लगी है।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची शाम करीब 5:30 बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। तब अकील उसे गाँव के स्कूल के शौचालय में ले गया और वहाँ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीखें सुनकर लोग आए, लेकिन अकील धमकी देकर भाग निकला। बच्ची के पिता की शिकायत पर अकील के खिलाफ बलात्कार समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस की एक टीम शेरगढ़, भोजीपुरा और शीशगढ़ गाँव में तैनात कर दी गई है और यह मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिल्हाल बच्ची की हालत स्थिर है, और उसे मेडिकल जाँच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।