Wednesday, June 25, 2025

रमजान अली ने हनुमान मंदिर के पास रखा बीफ, हिन्दू हुए आक्रोशित: पुलिस ने किया गिरफ्तार, असम के धुबरी की घटना

असम के धुबरी शहर में हनुमान मंदिर के पास कथित तौर से बीफ के टुकड़े मिले। इसके बाद इलाके में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। डीएम दिबाकर नाथ ने शहर में धारा 163 लागू कर दी।

मामले में बलूचर क्षेत्र के रहने वाले रमजान अली शेख पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित रमजान को मंदिर क्षेत्र में बीफ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इलाके में तनाव के माहौल के बीच डीएम दिबाकर नाथ ने शहर की सभी दुकानें और बाजारें बंद करने के निर्देश दिए।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने प्रदेश में लगातार सार्वजनिक इलाके में बरामद किए जा रहे बीफ पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बीफ को हिंदुओं के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तमाल किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार (07 जून 2025) को सीएम ने इसी प्रकार के मामले में 16 गिरफ्तारी की जानकारी दी थी।