Friday, June 6, 2025

‘हम तुम्हें गाय और बकरियों की तरह काटेंगे’: असम में सनी मियाँ का हिंदुओं को धमकी भरा वीडियो वायरल, कहा – हम मियाँ, हर साल मनाते हैं बकरीद

असम में बुधवार (4 जून 2025) को सनी मियाँ भाई नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर हिंदुओं को धमकी दी। वायरल वीडियो में वह कहता है, “हम तुम्हें गाय और बकरियों की तरह काटेंगे।”

सनी मियाँ ने बकरीद का जिक्र करते हुए कहा, “तुम हिंदू नहीं जानते कि मियाँ कौन हैं, हमें कोई डर नहीं, हम हर साल बकरीद मनाते हैं।” उसने आगे कहा, “याद रखना हम तुम्हें बकरियों और गायों की तरह काटेंगे”।

सनी मियाँ के इंस्टाग्राम पर करीब दो हजार फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं और उसकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।

असम पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है। यह वीडियो सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएँ रुकें।